Neeraj Chopra: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत गोल्ड मेडल जीतने में तो कामयाब नहीं हो पाया लेकिन फिर भी देश के खिलाड़ियों ने 6 मेडल जीते. ओलंपिक के दौरान अगर किसी खिलाड़ी ने सबसे अधिक सुर्खियाँ बटौरी हैं तो वह और कोई नहीं बल्कि सिल्वर मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा और दो कांस्य पदक जीतने वाली मनु भाकर हैं.
इन सब के बीच सोशल मीडिया पर नीरज चोपड़ा और मनु भाकर की मां का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं. जिसमे दोनों के बीच काफी बातचीत हो रही हैं और फिर मनु की मां नीरज का हाथ अपने सिर पर रखती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा तेज हो गयी हैं कि जल्द ही नीरज और मनु भाकर शादी करने वाले हैं. हालंकि सच्चाई क्या हैं, इसे लेकर मनु के पिता ने एक बड़ा बयान दिया हैं.
Manu Bhaker’s Mother with Neeraj Chopra. pic.twitter.com/SDWbaWeOG7
— Avinash Aryan (@avinasharyan09) August 11, 2024
ALSO READ: सिल्वर मेडल के दौरान Neeraj Chopra ने पहनी इतनी महंगी घड़ी, जिसकी कीमत सुनकर शाहरुख खान के उड़ गए होश
Neeraj Chopra संग शादी की अफवाहों पर मनु भाकर के पिता का आया रिएक्शन
सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से नीरज चोपड़ा और मनु भाकर की शादी की खबरों ने सभी हो हैरान कर दिया हैं. इसी बीच मनु भाकर के पिता ने इस पर चुप्पी तोड़ी हैं.
मनु के पिता ने कहा, ‘मनु अभी काफी छोटी है. अभी उसकी शादी की उम्र नहीं हुई है. यहाँ तक कि अभी तो हमने इस बारे में सोचना भी शुरू नहीं किया है.’
मनु की भाकर की मां सुमेधा भाकर और नीरज चोपड़ा के बीच हुई बातचीत पर मनु भाकर के पिता ने कहा, ‘मनु की मां नीरज को अपने बेटे की तरह मानती हैं.’