Shahid Afridi : आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी 2025 शुरू होने में अभी काफी समय हैं लेकिन इस टूर्नामेंट को लेकर बयानबाजी अभी से शुरू हो गई हैं. एक तरफ भारत की टीम सुरक्षा का हवाला देकर और दोनों देशों के बीच आपसी संबंधों के कारण इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं जाना चाहती हैं. दूसरी तरफ मेजबान पाकिस्तान ने भी हाईब्रीड टूर्नामेंट से साफ-साफ मना कर दिया हैं.
इसी बीच इस पूरे मुद्दे पर पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने एक बड़ा बयान दिया हैं. अफरीदी का कहना हैं कि कई बार धमकी मिलने के बावजूद पाकिस्तान की टीम भारत खेलने आई हैं लेकिन टीम इंडिया सुरक्षा के नाम पर सिर्फ बहाना कर रही हैं.
ALSO READ: इस भारतीय क्रिकेट ने Suryakumar Yadav के खिलाफ खोला मोर्चा, बोले- हार्दिक थे कप्तानी के हकदार
जानिए क्या बोले Shahid Afridi
स्पोर्ट्स तक में छपे एक कॉलम के अनुसार शाहिद अफरीदी ने कहा, ‘हम भी कई बार कठिन परिस्थिति में भारत गए हैं. हमें भी धमकी मिली लेकिन फिर भी हम भारत गए. हम उनकी मंशा जान लेंगे. हमने हमेशा भारत को सपोर्ट किया है. पहले हमें भी कई धमकियां मिलीं लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और सरकार ने हमेशा भारत आने की पहल की.’
बता दे अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कहा ये जा रहा हैं कि भारत की टीम सुरक्षा के मद्देनजर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. लेकिन अभी तक इस मुद्दे पर बीसीसीआई की तरह से कोई भी अधिकारिक बयान सामने नहीं आया हैं.
ALSO READ: जब हनुमना चालीसा ने चलाई थी Sonu Nigam की जान, उड़ गए थे गाड़ी परखच्चे
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2024 से पहले एशिया कप 2023 की मेजबानी भी पाकिस्तान के पास थी लेकिन भारत के इस पाकिस्तान दौरे पर जाने के लिए साफ-साफ मना कर दिया था. जिसके बाद पाकिस्तान की टीम हाइब्रिड मॉडल लेकिन आई थी और भारत ने अपने मुकाबले पाकिस्तान की जगह श्रीलंका की सरजमी पर खेले थे. लेकिन इस बार हाइब्रिड मॉडल को लेकर पाकिस्तान ने चुप्पी सादी हुई हैं.