Shatrughan Sinha : अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा 70-80 के दशक के सबसे फेमस अभिनेताओं में से एक हैं. हालाँकि दोनों के बीच की तनातनी भी किसी से छिपी नहीं रही हैं. यहाँ तक कि शत्रुघ्न की बेटी सोनाक्षी की शादी में भी बच्चन भी परिवार का कोई सदस्य नहीं आया था. हालाँकि इसकी वजह क्या थी वो आज हम आपको इस लेख में बताएंगे.
बताया जाता हैं कि अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा के बीच के मतभेद फिल्म ‘काला पत्थर’ के दौरान शुरू हुए थे. दरअसल ये वो दौर था जब ज्यादातर लोग अमिताभ के दीवाने हो रहे थे और ये शायद शत्रुघ्न को पसंद नहीं आ रहा था. यहाँ तक कि इस पर शत्रुघ्न ने खुलकर बात भी की थी.
जब अमिताभ बच्चन का स्टारडम देखकर Shatrughan Sinha को होने लगी जलन
बताया जाता हैं कि अमिताभ के स्टारडम से सिर्फ राजेश खन्ना को ही नहीं बल्कि शत्रुघ्न सिन्हा को भी जलन होने लगी जोकि दोनों के बीच दूरियों का कारण भी बनी. जोकि अब भी बरकरार हैं. कहा तो ये भी जाता हैं कि आज भी दोनों एक-दूसरे से सीधे मुहं बात नहीं करते हैं.
कुछ साल पहले जूम के साथ एक बातचीत के दौरान एक बार शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा था कि जब मैंने फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की थी तो इंडस्ट्री में मुझे एक बाहरी इंसान की तरह से ट्रीट किया गया था.
बातचीत के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने ये भी कहा था कि अमिताभ बच्चन के लिए देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने सिफारिश लगाई थी. मुझे आउटसाइडर माना गया था लेकिन मैं फिर भी इंडस्ट्री में सफल रहा.
अमिताभ के स्टारडम को देखकर जलन होने वाले सवाल के जवाब में शत्रुघ्न ने कहा जब मैं आया था तो मेरे पास कुछ भी नहीं था, मुझे सिर्फ मेरा कॉन्फिडेंस और मेहनत मुझे यहां तक लेकर आए. जोकि फिलहाल कार्तिक आर्यन के पास है. मैं धर्मेंद्र और जितेंद्र की तरह गोरा चिट्टा पंजाबी मुंडा भी नहीं था.
शत्रुघ्न ने आगे ये भी कहा कि वो दौर हीरो के शानदार लुक्स को लेकर जाना जाता था. हालाँकि मैं आज अपनी सफलता से बेहद खुश हूं और मुझे इस पर काफी गर्व भी है.
ALSO READ: 200 करोड़ की संपत्ति के मालिक Shatrughan Sinha अपनी बेटी सोनाक्षी को एक फूटी कोड़ी नहीं देंगे