Sonakshi Sinha : सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी बीतें कुछ दिनों से चर्चा का विषय बनी हुई हैं. दरअसल शुरुआत में तो पिता शत्रुघ्न सिन्हा और मां पूनम इस शादी के खिलाफ थे लेकिन फिर दोनों ही अपनी बेटी की खुशी के आगे झूक गए. हालाँकि इस शादी में उनके भाई लव सिन्हा शामिल नहीं हुए. इन सब के बीच सोनाक्षी सिन्हा ने बिना कोई नाम लिए अपने भाई लव सिन्हा पर पलटवार किया हैं.
दरअसल सोनाक्षी और जहीर इकबाल की शादी को कुछ लोगों ने लव जिहाद का नाम भी दिया था. इसके आलावा जहीर के पिता के बिजनेस को लेकर भी सोशल मीडिया पर काफी अफवाहें फैली थी. यहाँ तक कि सोनाक्षी के भाई लव सिन्हा ने भी जहीर के पिता को लेकर काफी कुछ कहा था और अब सोनाक्षी ने अपने भाई को जवाब दिया हैं.
Sonakshi Sinha ने किया क्रिप्टिक पोस्ट
जहीर इकबाल के परिवार को लेकर सोशल मीडिया पर उड़ रही अफवाहों और भाई लव सिन्हा की नाराजगी पर सोनाक्षी ने एक क्रिप्टिक पोस्ट किया हैं. अभिनेत्री ने इन्स्टा स्टोरी पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘इस असुरक्षाओं से भरी दुनिया में दया और मानवता की भयानक जरूरत है. तुम्हें खुद ही ये सोचना पड़ेगा कि तुम्हारी सोच से उलट भी लोगों की सोच हो सकती हैं और वो दुनिया में हैं. आपका इस तरह के इंसान बनने से अधिक महत्वपूर्ण हैं, कि आप एक ज्यादा सहनशील इंसान बने.’
इतना कहने के बाद भी सोनाक्षी सिन्हा नहीं रुकी और उन्होंने अगले पोस्ट में लिखा, ‘मुझे ये समझ नहीं आता कि आखिर हमे ये कैसे पता चलेगा कि कब आपको अपनी आवाज कम रखनी है या फिर पूरी तरह से बंद कर देनी है. जब आपको वह नहीं मिलता जो आप चाहते हैं तो कैसे जानें? ऐसी स्थिति में सिर्फ यही जरूरी है कि जियो और जीने दो..’