Sonakshi Sinha: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपने पति जहीर इकबाल संग अपनी मैरिड लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं. शादी के बाद से ये कपल सोशल मीडिया पर लगातार अपनी फोटो-वीडियो शेयर कर रहा हैं. इसी बीच सोनाक्षी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक ऐसी वीडियो शेयर कर डाली हैं, जिसने उनके पति जहीर इकबाल का ध्यान आकर्षित किया हैं.
वीडियो देखने के बाद जहीर इकबाल ने ये तक कह डाला हैं कि सोनाक्षी ने उन्हें धोखा दिया हैं. हालाँकि जहीर ने ये सब हंसी-मजाक और मस्ती करने के दौरान कहा हैं. चलिए जानते हैं कि आखिर ये पूरा मामला क्या हैं.
Sonakshi Sinha ने शेयर की वीडियो
अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर की हैं, जिसमे वह मेकअप करती हुई नजर आ रही हैं. दरअसल वह शादी वाली डेट नाईट से लिए रेडी हो रही हैं. वीडियो में वह हमेशा की तरह बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं. दरअसल सोनाक्षी ने जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की, वैसे ही उनके पति जहीर इकबाल ने दो बेहद ही मजेदार कमेंट किए.
ALSO READ: अनंत-राधिका के शादी में पति जहीर इकबाल संग पहुंची Sonakshi Sinha, भाई लव-कुश से नहीं मिला पाई नजरें
जहीर इकबाल बोले Sonakshi Sinha ने मेरे साथ धोखा हुआ हैं
सोनाक्षी की वीडियो पर कमेंट करते हुए पति जहीर इकबाल ने लिखा, ‘मेरे साथ धोखा हुआ हैं मॉय लॉर्ड.’ इतना लिखने के बाद जहीर ने एक दूसरा कमेंट करते हुए लिखा, कि ‘इसमें कोई हैरान नहीं है, आप हमेशा मुझसे पहले ही तैयार हो जाती हैं. ये धोखा है.’
जहीर इकबाल के ये कमेंट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं और लोग इस पर फनी-फनी कमेंट में कर रहे हैं.
देखें Sonakshi Sinha का पोस्ट:-
View this post on Instagram
पर्सनल लाइफ के आलावा बात सोनाक्षी सिन्हा के फ़िल्मी करियर की करें तो हाल ही में ये अभिनेत्री हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘काकुदा’ में नजर आई. ओटीटी प्लेटफार्म जी5 पर रिलीज हुई इस फिल्म में उनके साथ रितेश देशमुख और साकिब अली जैसे अभिनेता भी नजर आ रहे हैं.