Sonakshi Sinha : बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों पति जहीर इकबाल संग अपनी मैरिड लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं. सोशल मीडिया पर इस खूबसूरत कपल की फोटो-वीडियोज लगातार वायरल हो रही हैं. इसी बीच सोनाक्षी ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर की हैं और अब इस वीडियो चर्चा का विषय बन गयी हैं.
Sonakshi Sinha ने शेयर की पति जहीर इकबाल की वीडियो
नए नवेली दुल्हनियां सोनाक्षी सिन्हा ने अपने अधिकारिक इन्स्टाग्राम अकाउंट से एक विडियो शेयर की हैं जोकि अब तेजी से वायरल हो रही हैं. इस वायरल विडियो में सोनाक्षी और जहीर साथ में कहीं घूमने निकले हैं. सबसे दिलचस्प बात ये हैं कि वीडियो में ज़हीर के हाथ में सोनाक्षी की सैंडल नजर आ रही हैं.
वीडियो में सोनाक्षी के आगे-आगे जहीर चलते हुए नजर आ रही हैं और उनके हाथ में पत्नी सोनाक्षी के सैंडल हैं. दरअसल ये वीडियो खुद सोनाक्षी ने बनाई हैं और वह ज़हीर के पीछे-पीछे चल रही हैं.
सोनाक्षी ने इस बेहद ही मजेदार वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘जब आप ग्रीन फ्लैग लड़के से शादी करते हो.’
देखें Sonakshi Sinha का मजेदार वीडियो:-
View this post on Instagram
23 जून को Sonakshi Sinha और जहीर इकबाल ने की शादी
सोनाक्षी सिन्हा हिन्दू धर्म से सम्बन्ध रखती हैं और उनके पति जहीर इकबाल मुस्लिम हैं. ऐसे में ये शादी काफी चर्चाओं में रही हैं. हालाँकि अब दोनों की शादी को एक हफ्ते से अधिक का समय बीत गया हैं. दरअसल सोनाक्षी और ज़हीर ने 23 जून को रजिस्टर्ड मैरिज की थी. जिसमें सिर्फ घरवाले और करीबी दोस्त व रिश्तेदार नजर आये थे. हालाँकि 23 जून की रात शादी के बेहद ही ग्रैंड रिसेप्शन भी रखा गया. जिसमें बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सलमान खान, संगीता बिजलानी से लेकर काजोल- अजय देवगन के साथ-साथ अनिल कपूर और चंकी पांडे जैसे बड़े फिल्म स्टार्स भी शामिल हुए थे.