Sri Lanka vs India : भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला गया. जिसमे मेजबान श्रीलंका ने 32 रनों की जीत दर्ज करके सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. अच्छी शुरुआत के बाद मिली हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बेहद निराश नजर आए और उन्होंने खराब बल्लेबाजी को हार का जिम्मेदार ठहराया.
हार से निराश नजर आए रोहित शर्मा (Sri Lanka vs India)
पोस्ट मैच प्रेजेंटशन में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा काफी दुखी नजर आए. हिटमैन ने हार पर रिएक्शन देते हुए कहा, ‘जब भी आप कोई मैच हारते हैं तो सभी चीजे आपको दुःख पहुंचाती हैं. यह केवल उन 10 ओवरों की बात नहीं हैं. अगर आपको मैच जितना हैं तो आपको कंसिस्टेंट होना पड़ेगा. आज तो हम ऐसा करने में एकदम नाकाम रहे. हार से थोडा निराश जरुर हूँ लेकिन ऐसा होता रहता हैं. आपको अपने सामने जी हैं, उसे बदलना होता हैं. हमे ऐसा लगा था कि दाए-बाए हाथ का बल्लेबाज रहने पर स्ट्राइक रोटेट करने में आसानी होगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.’
रोहित ने आगे कहा, कि ‘जेफ्री वेंडरसे को इसका श्रेय जाता हैं, जिन्होंने हमारे 6 बल्लेबाजों जको पवेलियन की राह दिखाई.’
ALSO READ: क्या ODI वर्ल्ड कप 2027 खेलेंगे कोहली- रोहित? कोच Gautam Gambhir के जवाब से निराश हुए फैन्स
रोहित शर्मा ने बताया अपनी बल्लेबाजी का मन्त्र (Sri Lanka vs India)
241 रनों के आसान लक्ष्य के जवाब में रोहित शर्मा ने सिर्फ 44 गेंदों पर 5 चौके और 4 छक्कों की मदद 64 रनों की तूफानी पारी खेली थी. अपनी इस पारी पर हिटमैन ने कहा. ‘मैं जिस अंदाज में बैटिंग की, उसके कारण ही मैं 64 रन बना पाया. जब भी इस तरह की बल्लेबाजी करता हूँ तो मुझे जोखिम उठाना पड़ता हैं. ऐसा में जब आप लाइन पार नहीं कर पाते हैं तो आप काफी निराश होते हैं. मैं इंटेंट से कोई भी समझौता नहीं करना चाहता हूँ. हम इस पिच के नेचर को अच्छे से समझते हैं. बीच के ओवरों में बल्लेबाजी मुश्किल हो जाती हैं. ऐसे में आपको पॉवरप्ले ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करनी होती हैं. अब हम इस बात पर ज्यादा नहीं सोचना चाहते कि हम आज कैसा खेले. लेकिन इतना जरुर कहूँगा कि हमे इस बात पर चर्चा करनी होगी कि बीच के ओवरों में हमारी बैटिंग कैसी रही.’