Tabu: बॉलीवुड में 90 दशक को हिंदी सिनेमा का स्वर्णिम युग माना जाता हैं. इस दौर में इंडस्ट्री को कई सुपरस्टार मिले. दरअसल इस दौर के काफी अभिनेता तो अब भी इंडस्ट्री में छाए हुए हैं लेकिन अभिनेत्रियों में कुछ ही अदाकारा हैं जो अब भी जलवा बिखेर रही हैं. आज इस लेख में हम ऐसी ही एक अभिनेत्री के बारे में जानेगे.
दरअसल जिस अभिनेत्री की हम बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि तब्बू हैं. तब्बू का नाम सुनकर कई लोग ये सोच रहे होंगे कि ये अदाकारा तो हिन्दू हैं लेकिन सच्चाई ये नहीं हैं. दरअसल उन्हें तब्बू नाम से इंडस्ट्री में सफलता मिली हैं लेकिन रियल लाइफ में वह मुस्लिम हैं और उन्होंने इंडस्ट्री में आने के बाद अपना नाम बदला.
जानिए क्या हैं Tabu का असली नाम
तब्बू फिल्म इंडस्ट्री में लगभग 35 वर्षों से काम कर रही हैं लेकिन बेहद ही कम लोग ऐसे होंगे, जिन्हें इस अभिनेत्री का असली नाम पता होगा. दरअसल तब्बू का असली नाम तबस्सुम फातिमा हाशमी हैं.
बता दे तब्बू ने अपना नाम तो बदला हैं लेकिन वह अपने मुस्लिम धर्म का पालन करती हैं. वह फिल्मों की शूटिंग में बीजी होने के बाद बावजूद रोजा रखती हैं. बताया ये भी जाता हैं कि रोजा रखने पर अगर तब्बू को किसी फिल्म की शूटिंग के लिए ट्रैवल करना होता हैं तो वह सिर्फ शाम को ही कुछ खाती हैं.
तब्बू के बारे में एक बात बेहद कम लोग जानते होंगे कि इस अभिनेत्री हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार देवानंद के साथ भी काम किया हैं. दरअसल उन्होंने देवानंद के फिल्म ‘हम नौजवान’ में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था. इतना ही नहीं उन्होंने सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ ‘कोहराम’ और चीनीकम जैसी फिल्मों में काम किया हैं. यहाँ तक कि दोनों की केमिस्ट्री को फैन्स भी काफी पसदं किया था.