TATA-BSNL : देश की 3 सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनीज ने अपने टैरिफ में बढ़ोतरी की हैं. जिसके बाद से लोग बीएसएनएल(BSNL) की ओर बढ़ने लगे हैं. इतना ही नहीं ये भी खबर आ रही हैं कि काफी बड़ी संख्या में जियो-एयरटेल के यूजर्स बीएसएनएल में अपने मोबाइल नंबर पोर्ट करा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा हो रही हैं कि टाटा और बीएसएनएल के बीच एक 1500 करोड़ रूपए की डील हुई हैं. दावा किया जा रहा हैं कि टाटा और बीएसएनएल एक साथ मिलकर भारत के करीब 1000 गांव तक 4G इंटरनेट सर्विस को रोलआउट करेंगी. जिसकी मदद से जल्द से गाँवो के लोगों को आसानी से फास्ट स्पीड इंटरनेट सर्विस प्रदान की जा सकेगी.
TATA-BSNL की डील से बढ़ सकती हैं जियो-एयरटेल की मुश्किलें
बता दे वर्तमान में देश में 4G इंटरनेट सर्विस के मामलें में रिलायंस जियो और एयरटेल ने अपना दबदबा कायम किया हुआ हैं. लेकिन अगर टाटा की डील के बाद बीएसएनएल मजबूत हो गया तो इन दोनों दिग्गज कंपनीज के लिए मुश्किलें पैदा हो सकती हैं.
बताया जा रहा हैं कि टाटा भारत के लगभग चार रीजन में डेटा सेंटर तैयार रहा है, जो कि भारत के 4G इंफ्रॉस्ट्राक्चर को बनाने में काफी मदद करेगा. दूसरी तरफ दावा ये भी किया जा रहा हैं कि बीएसएनएल की ओर से भी देश में करीब 9000 से अधिक 4G नेटवर्क को लगाया गया है, जिसे धीरे-धीरे एक लाख करने का लक्ष्य रखा गया हैं.
जियो-एयरटेल से लोगों का टूटा मोह
रिलायंस जियो और भारतीय एयरटेल ने कुछ दिनों पहले अपने टैरिफो में बढ़ोतरी का ऐलान किया था. कंपनीज अपने मोबाइल टैरिफ में 12-25 फीसदी का इजाफा किया था. जिससे कस्टमर्स काफी नाराज हो रहे हैं और सोशल मीडिया लोगों ने जियो-एयरटेल को छोड़कर बीएसएनएल में वापसी करने का ट्रेंड भी चला दिया हैं. हालाँकि देखना ये अहम होगा कि लोग सोशल मीडिया का ट्रेंड तो असल जिंदगी में फॉलो करेंगे.