Tata Curvv Coupe SUV : टाटा मोटर्स ने अपनी ऑल न्यू कर्व कूपे SUV को बाजार में लॉन्च कर दिया हैं. माना जा रहा हैं कि इस गाड़ी के साथ टाटा ने इंडियन मार्किट में नए युग की शुरुआत कर दी हैं. एक सबसे अच्छी बात ये हैं कि टाटा ने कर्व का ICE और EV दोनों मॉडल बाजार में उतारे हैं.
कर्व को बाजार में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ बाजार में लॉन्च किया गया हैं. दरअसल ये भारत की पहली कूपे-स्टाइल SUV हैं और बाजार में फिलहाल इसका कोई भी प्रतिद्वंद्वी नहीं हैं. कंपनी का कहना हैं कि इन दोनों मॉडल को 7 अगस्त अधिकारिक तौर पर मार्किट में लॉन्च किया जायेगा और तभी इसकी कीमत का भी खुलासा होगा.
टाटा मोटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर शैलेश चंद्रा ने कहा कि टाटा मोटर्स ने इंडियन SUV सेक्टर में सबसे अहम भूमिका निभाई हैं. हमने समय के साथ-साथ नए-नए डिज़ाइन लॉन्च करके इस सेगमेंट में एक मजबूत उपस्तिथि दर्ज कराई हैं. ओरिजनल सिएरा, सफारी, नेक्सन, हैरियर और पंच जैसे मॉडल इसकी एक झलक भी दिखाते हैं और अब हमने अपने पोर्टफोलियो को मजबूती देने के लिए कर्व के रूप में देश की पहली कूपे-स्टाइल SUV लॉन्च की हैं.
ALSO READ: पेट्रोल बाइक की जगह CNG Motorcycle से हर महीनें हो सकती हैं इतनी बचत, जानिए पूरा समीकरण
3 वर्जन में लॉन्च होगी Tata Curvv Coupe SUV
टाटा मोटर्स अपनी की शानदार कार कर्व को पेट्रोल-डीजल और इलेक्ट्रिक वर्जन में एक साथ लॉन्च कर रही हैं.कंपनी ने कर्व को लेकर ये दावा भी किया हैं कि इसका इलेक्ट्रिक वर्जन सर्वश्रेष्ठ इन-क्लॉस ड्राइविंग रेंज देगा. लेकिन अधिकारिक तौर पर इसके इंजन मैकेनिज़्म के बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आ पाई हैं. लेकिन इतना जरुर माना जा रहा है कि कंपनी इस एसयूवी को फिलहाल 1.2-लीटर पेट्रोल (125 PS की पावर और 225 Nm टॉर्क) और 1.5 लीटर डीजल इंजन (115 PS की पावर और 260 Nm का टॉर्क) के साथ इंडियन मार्किट में लॉन्च करेगी.