Team India Victory Parade : बारबाडोस में इतिहास रचने के बाद टीम इंडिया गुरूवार(4 जुलाई) को भारत वापसी लौट गयी. जिसके बाद सबसे पहले भारतीय टीम का दिल्ली में ग्रैंड स्वागत हुआ और फिर मुंबई में विक्ट्री परेड आयोजित की गई. जिसमे क्रिकेट फैन्स का जनसैलाब उमड पड़ा.
बता दे पहले से निर्धारित इस बेहद खास कार्यक्रम का विजय जुलूस नरीमन पॉइंट में नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (एनसीपीए) से शाम करीब 5 बजे शुरू होकर वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7 बजे खत्म होना था. लेकिन बताया जा रहा हैं कि रोहित शर्मा की सेना नई दिल्ली से देर से मुंबई पहुंची. जिससे ये ऐतिहासिक परेड शाम करीब 7.30 तक शुरू हो पाई.
अपने फेवरेट क्रिकेटरों को देखने के लिए पेड़ पर चढ़ा फैन (Team India Victory Parade)
भारत की ऐतिहासिक जीत को और भी यादगार बनाने के लिए मुंबई से लेकर दूर-दूर तक के क्रिकेट फैन्स मरीन ड्राइव पर पहुंच गए. इन सब के बीच एक क्रिकेट फैन का एक बेहद ही मेदार वीडियो वायरल हो रहा हैं. इस जबरदस्त वीडियो में एक फैन वर्ल्ड चैंपियन भारतीय टीम और अपने फैन्स के दीदार करने टीम इंडिया के काफिले में पड़ने वाले एक पेड़ पर बंदर की तरह चढ़ गया.
ऐसे में जैसे ही टीम इंडिया की ओपन बस उस क्रेजी फैन से पास पहुंची तो फैन ने बिना किसी देरी के फटाफट से अपने फेवरेट क्रिकेटरों की फोटोज लेना शुरू कर दी. भारतीय क्रिकेटरों से भरी ओपन बस पेड़ के बगल से जैसी गुजरी वह आगे की टहनी पर लेटकर अपने हीरोज की फोटोज मोबाइल में कैद करने लगा. टीम इंडिया के इस क्रेजी फैन की वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही हैं.
देखें क्रेजी फैन की वीडियो (Team India Victory Parade):
100% cricket-crazy fan!
During victory parade of #TeamIndia, a fan was seen climbing a tree branch to get a closer look at the T20 champions🏏🇮🇳 . Watch the video!#VictoryParade #IndianCricketTeam #ITVideo pic.twitter.com/Ub8DEyDCaj
— IndiaToday (@IndiaToday) July 4, 2024
बता दे मुंबई विक्ट्री परेड से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुलाकात की थी.