Saif Ali Khan: बॉलीवुड की सबसे फेमस अभिनेत्रियों में से एक करीना कपूर ने साल 2012 में बॉलीवुड के छोटे नवाब कहें जाने वाले सैफ अली खान से शादी की थी. ये खूबसूरत कपल इन दिनों अपनी मैरिड लाइफ को खूब एन्जॉय कर रहा हैं. करीना अक्सर अपने सोशल मीडिया पर वेकेशन की फोटोज भी शेयर करती रहती हैं. इसी बीच करीना का एक इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा हैं. जिसमे उन्होंने सैफ के साथ अपनी बॉन्डिंग पर खुलकर बात की.
इंटरव्यू के दौरान करीना ने एक ऐसी वजह भी बताई जिसके कारण करीना-सैफ के बीच अक्सर लड़ाई होती हैं और आखिर में फिर सैफ ये कहते हैं कि भगवान का शुक्र हैं कि मैंने बेबो(करीना) से शादी की हैं लोलो(करिश्मा) से नहीं. करीना ने इसे लेकर एक मजेदार किस्सा भी सुनाया.
करीना कपूर ने Saif Ali Khan को लेकर सुनाया मजेदार किस्सा
करीना कपूर ने सैफ अली खान और करिश्मा कपूर से जुड़ा किस्से सुनाते हुए बताया, कि ‘सैफ और मैं एसी तापमान को लेकर अक्सर झगड़ते हैं क्योंकि सैफ को एसी 16 पर चाहिए होता है. क्योंकि उन्हें कुछ ज्यादा ही गर्मी लगती हैं. सैफ अक्सर कहते हैं कि मुझे मालूम है कि एसी तापमान पर लोगों का तलाक तक हो जाता है. तो उन्हें 16 टेम्परेचर चाहिए होता है और मुझे 20. ऐसे में 19 पर हम दोनों की रजामंदी हो पाती हैं. जब भी करिश्मा घर आती हैं और हम सभी एक साथ डिनर कर रहे होते हैं तो वह चुपके से एसी को 25 पर कर देती हैं और सैफ फिर कहते हैं, भगवान का शुक्र है कि मैंने बेबो से शादी की. कम से कम वो 19 पर मामला सेटल कर लेती हैं.’
करीना ने ये भी बताया कि एसी के आलावा दोनों के बीच अक्सर समय को लेकर भी झगडा होता हैं. दरअसल दोनों काम में काफी बीजी रहते हैं. जिसके चलते वह एक-दूसरे को समय नहीं दे पाते हैं और जब वे ऐसा नहीं कर पाते तो दोनों एक-दूसरे को लेकर मूड काफी उखड़ा सा रहता है.
ALSO READ: जानिए कौन हैं अनंत अंबानी के करीबी दोस्त Veer Pahariya?