Thara Bhai Joginder : विवादित रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 रोमांचक मोड़ पर पहुँच गया हैं. दरअसल इस बार शो में नजर आने वाले सभी प्रतियोगी या तो सेलिब्रटी हैं या सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हैं. ऐसे में इन सभी प्रतियोगियों पर काफी समर्थन मिल रहा हैं. हालाँकि एक प्रतियोगी ऐसा भी हैं, जिसे घर मिले समर्थन के कारण ट्रोल किया जा रहा हैं.
हम बात कर रहे हैं लवकेश कटारिया की. दरअसल बिग बॉस ओटीटी के घर में लव अपना खेल खेलने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन फिर भी बार-बार उन्हें इस बात के लिए घेरा जा रहा हैं कि वह एल्विश यादव के चेले हैं और वह उन्ही के दम पर शो जीतेंगे.
एल्विश यादव की बात से चिढ़े Thara Bhai Joginder
बिग बॉस ओटीटी में कुछ दिनों पहले होस्ट अनिल कपूर के कहने पर लव कटारिया ने जनता से विनती की थी उन्हें सिर्फ खेल और योग्यता के नाम पर ही वोट दे. इसके आलावा एल्विश ने भी अपने एक विडियो में ये कहा था कि थारा भाई जोगिन्दर बिग बॉस ओटीटी 3 में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री करना चाहते हैं और एल्विश की ये बात जोगिन्दर को काफी चुभ गयी हैं.
अब जोगिन्दर ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए एल्विश को चुना चैलेंज कर दिया हैं. उन्होंने कहा कि एल्विश तूने सोए हुए शेर को जगा दिया हैं और देखता हूँ लव कटारिया कैसे जीतता हैं.
View this post on Instagram
जोगिंदर ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, ‘एल्विश तूने मैक्सटर को थप्पड़ मारा था. तूने एक लड़के को भी थप्पड़ मारा था. तू अपना सिस्टम लोगों को सिखाना चाहता हैं और तू अपनी वीडियो में क्या बोल रहा हैं कि जोगिन्दर घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री करना चाहता हैं. अगर मैं एक फीसदी पर गलती से घर के अंदर घुस गया न तो तेरा सारा सिस्टम ब्लॉक कर दूंगा. बिग बॉस के सारे दरवाजे बंद. अबे जब तेरा गुरु ही मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पा रहा हैं तो तेरा चेला क्या ही करेगा मेरा.’
Thara Bhai Joginder ने कहा कुत्ता बना दूंगा
जोगिंदर ने अपनी वीडियो में आगे ये भी कहा कि ‘याद रखा… उसका ऐसा कुत्ता बना दूंगा अंदर. तू यह सोचेंग कि इतनी बड़ी गलती क्यों की. तूने आज सोते हुए शेर हो जगा दिया हैं. अब मैं भी ये देखना चाहता हूँ कि तू अपने चेले को कितना सपोर्ट करता हैं. आजा तुझे दिखाता हूँ असली पॉवर किसे कहते हैं.’