संजय दत्त की फिल्म मुन्नाभाई MBBS साल 2003 में रिलीज हुई थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबास्टर रही थी. इस बेहद ही शानदार फिल्म में एक से बढ़कर एक मजेदार किरदार देखने को मिले थे. जिसमे से एक किरदार स्वामी का था. ये किरदार अभिनेता खुर्शीद लॉयर ने निभाया था.
मुन्नाभाई फिल्म में स्वामी का किरदार बेहद ही दुबला-पतला था. हालंकि अब अभिनता खुर्शीद का लुक एकदम बदल गया हैं. हाल ही में सेलिब्रेटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से खुर्शीद की एक लेटेस्ट फोटो शेयर की हैं. दिलचस्प बात ये हैं कि इस अभिनेता को पहचान पाना काफी मुश्किल हैं.
मुन्नाभाई MBBS के खुर्शीद लॉयर का लुक पूरा बदल गया
विरल भयानी के अपने अधिकारिक पेज से अभिनेता खुर्शीद लॉयर की फोटो शेयर करते हुए एक कैप्शन भी दिया और लिखा,‘तिग्मांशु धूलिया की हॉटस्टार पर The Great Indian Murder से चार वर्ष बाद खुर्शीद ने फिर से वापसी की हैं. ये अभिनेता आज भी मुन्नाभाई MBBS में अपने स्वामी नाम के बेहद ही दमदार किरदार के लिए मशहूर हैं. खुर्शीद को अजब प्रेम की गजब कहानी, प्यारे मोहन, डबल धमाल, बुड्ढा मर गया जैसी फिल्मों में भी देखा गया था. हम यकीनन उनके अगले प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं’.
पेज पर अभिनेता की कुछ फोटोज को भी शेयर किया गया था. इन फोटोज में उन्होंने काले रंग की टी-शर्ट पहनी हैं और फोटो में उनकी दाढ़ी काफी बढ़ी हुई नजर आ रही हैं.
ALSO READ: घर से 50 रूपए चुराकर मुंबई आया था ये एक्टर और फिर बना गया ‘जुबली कुमार’… पहचाना?
मुन्नाभाई MBBS के स्वामी की लेटेस्ट फोटो
View this post on Instagram
खुर्शीद लॉयर की लेटेस्ट फोटो पर फैन्स की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आ रही हैं और एक बार फिर से ये एक्टर चर्चाओं में आ गया हैं. अभिनेता खुर्शीद के फोटो पर एक यूजर ने लिखा है, ‘स्वामी का रोल मस्त था’. इसके आलावा कुछ यूजर्स मुनानाभई फिल्म में स्वामी द्वारा कहन गए डायलॉग्स लिख रहे हैं.
ALSO READ: अनंत-राधिका के शादी में पति जहीर इकबाल संग पहुंची Sonakshi Sinha, भाई लव-कुश से नहीं मिला पाई नजरें