FASTag : अगर आप नेशनल हाइवे पर गाड़ी चलाते हैं तो आज का ये लेख आपके लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकता हैं. दरअसल अगर आपकी गाड़ी की फ्रंट विंडशील्ड पर अगर फास्टैग (FASTag) नहीं लगा हैं तो आपको डबल टोल टैक्स देना पड़ सकता हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने गाड़ी के विंडस्क्रीन पर जानबूझकर फास्टैग न लगाने वालों पर लगाम लगाने के लिए ये फैसला किया हैं. दरअसल कुछ लोग जानबूझकर अपनी गाड़ी की विंडस्क्रीन पर फास्टैग नहीं लगाते हैं अब उन्हें दोगुना टोल टैक्स (Toll Tax) देना होगा.
अगर बार-बार गलती की तो ब्लैकलिस्ट होगा FASTag
NHAI द्वारा जारी ब्यान में ये भी कहा गया हैं कि यदि आप हाइवे पर गाड़ी चलाते समय यदि बार-बार फास्टैग नियमों का नजरअंदाज करते हैं तो आपको ब्लैकलिस्ट की सूची में भी डाला जा सकता हैं और इस तरह लोगों की पहचान करके उनके खिलाफ सख्त कार्रवाही होगी.
अधिकारिक ब्यान में कहा गया कि ऐसी गाडी जिनमें अंदर से सामने की विंडशील्ड पर फास्टैग नहीं लगा होगा और वे और टोल लेन में एंट्री करते हैं, तो उनसे दोगुना टोल वसूला जाएगा. NHAI की तरह से ये भी कहा गया हैं कि कुछ लोग जानबूझकर अपनी गाडी पर फास्टैग नहीं लगाते हैं, जिससे टोल प्लाजा पर अनावश्यक देरी होती है और इससे अन्य गाड़ियों को असुविधा होती हैं.
एनएचएआई ने सभी टोल प्लाजा को आदेश दे दिया हैं कि अगर गाडी की विंडशील्ड पर फास्टैग नहीं लगा दिखे तो गाड़ी के ड्राईवर से दोगुना टोल वसूले.
NHAI ने अपने ब्यान में कहा कि टोल प्लाजा पर गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर (VRN) के साथ सीसीटीवी फुटेज को गैर-फास्टैग मामलों में दर्ज किया जाएगा. इससे टोल वसूले जाने और टोल लेन में गाडी की मौजूदगी के बारे में एक उचित रिकॉर्ड बनाए रखने में काफी आसानी होगी.
ALSO READ: 10 दिन में ही खुल गई Bajaj Freedom 125 CNG की पोल, 1kg सीएनजी में दौड़ी सिर्फ इतने किलोमीटर