The Great Khali : दलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली ने रेसलिंग रिंग में भारत का नाम रोशन किया हैं. इस दिग्गज ने दुनियाभर के बड़े-बड़े रेसलरों को रिंग में बेहद ही आसानी से पटखनी दी हैं. हालंकि अब वह WWE रिंग को हमेशा के लिए अलविदा कह चूका हैं.
द ग्रेट खली एक ऐसे रेसलर रहे हैं, जिसने न सिर्फ भारत में बल्कि दुनियाभर में अपनी रेसलिंग से नाम कमाया हैं. ये दिग्गज हमेशा से अपनी हाइट के कारण फेमस हैं. 7 फीट 1 इंच के खली को ज्यादातर लोग दुनिया का सबसे लंबा रेसलर मानते हैं लेकिन सच्चाई ये नहीं हैं. आज इस लेख में हम 4 ऐसे रेसलरों के बारे में जानेगे. जिनका कद खली से भी ज्यादा हैं.
1) जायंट गोंजालेज- 8 फीट
दुनिया के सबसे रेसलर जायंट गोंजालेज थे. इस दिग्गज का कद 8 फीट हुआ करता था और वह खली से लगभग एक फीट लंबे थे. बता दे जायंट गोंजालेज का साल 2010 में निधन हुआ था.
2) आंद्रे द जायंट- 7 फीट 4 इंच
आंद्रे द जायंट दूसरे ऐसे रेसलर थे, जिनका कद द ग्रेट खली से ज्यादा हैं. इस दिग्गज की हाइट 7 फीट 4 इंच हुआ करती थी. लेकिन एक दुखद बात ये हैं कि साल 1993 में महज 46 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था.
3) जायंट सिल्वा- 7 फीट 2 इंच
ब्राज़ील के 66 वर्षीय रेसलर जायंट सिल्वा इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं. इस WWE चैंपियन सिल्वा की हाइट 7 फीट और 2 इंच हैं.
4) ओमोस- 7 फीट 3 इंच
लागोस, नाइजीरिया के रेसलर ओमोस इस सूची में अकेले एक्टिव रेसलर हैं. 30 साल के इस रेसलर का कद 7 फीट 3 इंच हैं और वह भारतीय दिग्गज द ग्रेट खली से भी लंबे हैं.