Rajendra Kumar : फिल्मी दुनिया में नाम कमाने वाले सभी स्टार्स की कहानी अलग-अलग हैं. किसी-किसी को तो सफलता आसानी से मिल गई हैं जबकि कुछ ऐसे भी स्टार्स हैं, जिन्हें सफलता पाने के लिए काफी सालों तक संघर्ष करना पड़ा. आज इस लेख में हम एक ऐसे ही एक्टर के बारे में बात करेंगे. जिसने कई सालों तक कड़ी के मेहनत करने के बाद सफलत हासिल की और बाद में इस एक्टर को ‘जुबली कुमार’ का टैग मिला. दरअसल हम बात कर रहे हैं दिग्गज अभिनेता राजेंद्र कुमार की.
कौन हैं Rajendra Kumar?
राजेंद्र कुमार का जन्म 20 जुलाई 1929 को ब्रिटिश इंडिया के सियालकोट(पाकिस्तान) में हुआ था और आज उनकी 95वीं बर्थ एनीवर्सरी पर उनके बारे में कई अनसुनी बातें जानेगे. राजेंद्र के पिता कपड़ो का बिजनेस किया करते थे और बंटवारे के बाद पंजाब आ गए और छोटा-मोटा कपड़ो का बिजनेस करने लगे.
राजेंद्र सिंह के बारे में बताया जाता हैं कि उन्होंने बेहद छोटी उम्र में एक्टर बनने का सपना देख लिया था और घर से 50 रूपए लेकर वह मुंबई भाग आये थे. लेकिन कई सालों तक दर-दर की ठोकर खाने के बाद भी उन्हें काम नहीं मिला. फिर धीरे-धीरे इंडस्ट्री के कुछ लोगों से उनकी पहचान हो गयी और उन्हें असिस्टेंट की 150 रूपए महीनें की छोटी-मोटी नौकरी मिल गई.
ALSO READ: Tishaa Kumar passes away: 90 के दशक के मशहूर एक्टर की बेटी का 21 साल की उम्र में निधन
Rajendra Kumar को 1949 में मिली पहली फिल्म लेकिन सफलता के लिए 6 किया इंतज़ार
करियर के शुरुआत दिनों में दिग्गज अभिनेता राजेंद्र कुमार ने बतौर स्पॉट बॉय काम किया और फिर धीरे-धीरे वह प्रोडक्शन के भी कुछ संभालने लगे लेकिन उन्हें एक्टिंग में कहीं से भी ब्रेक नहीं मिल रहा था.
फिर राजेंद्र को मशहूर डायरेक्टर एच.एस रावैल को असिस्ट करने का मौका मिल गया. 3 सालों तक उन्हें असिस्ट करने के बाद साल 1949 में पहली फिल्म पतंगा (1949) मिली, लेकिन इस फिल्म में वह लीड रोल में नहीं थे.
इस फिल्म के बाद उन्हें फिल्म निर्माता देवेंद्र गोयल ने उन्हें नोटिस किया और साल 1955 की फिल्म ‘वचन’ के लिए कास्ट किया. दरअसल ये राजेन्द्र की पहली हिट फिल्म थी और सबसे दिलचस्प बात ये हैं कि उनकी ये फिल्म लगभग 25 हफ्तों तक तक थिएटर्स में चली और ये उनकी पहली ‘जुब्ली’ फिल्म भी बनी थी.
इसके बाद राजेंद्र कुमार की दूसरी फिल्म ब्लॉकबस्टर 1957 की फिल्म ‘मदर इंडिया’ थी. इस फिल्म के बाद राजेंद्र ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार सफलता हासिल की.
ALSO READ: ऐश्वर्या राय और अभिषेक में से कौन बेहतर एक्टर? Shweta Bachchan ने कहीं भाभी के लिए चुभने वाली बात