Salman Khan : बॉलीवुड के बजरंगी भाई सलमान खान की डेब्यू कौनसी थी अगर ये सवाल फैन्स से पूछे तो 90 फीसदी फैन्स ‘मैंने प्यार किया’ जवाब देंगे लेकिन सच्चाई ये हैं कि सलमान ने साल 1988 की फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. हालाँकि इस फिल्म में वह लीड एक्टर नहीं थे.
सलमान खान ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक कई सुपरहिट फिल्में की हैं लेकिन ‘मैंने प्यार किया’ और ‘हम आपके हैं कौन’ कुछ ऐसी फिल्में हैं, जो फैन्स बार-बार देखना पसंद करते हैं. इन फिल्मों से उन्हें खूब लोकप्रियता मिली थी.
जब ‘हम आपके हैं कौन’ फिल्म के दौरान Salman Khan को पड़ा चांटा
सलमान खान ने फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ साल 1994 की सबसे हिट फिल्मों में से एक थी. सूरज बड़जात्या के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म फिल्म में सलमान खान के ओपोजिट माधुरी दीक्षित नजर आई थी और फिल्म ने कमाई के सभी रिकॉर्ड जोड़ डाले थे.
इस फिल्म का हिस्सा मशहूर एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी भी थीं. सेट पर एक बार चुलबुले सलमान ने दिग्गज हिमानी के साथ हरकत कर दी थी. जिससे अभिनेत्री इतनी भड़क गयी कि उन्होंने सलमान को चांटा जड दिया.
हिमानी शिवपुरी ने सुनाया Salman Khan से जुड़ा मजेदार किस्सा
सलमान खान के बारे में ये तो सभी जानते हैं कि वह काफी शरारती हैं लेकिन उनकी एक शरारत उन्ही पर भरी पड़ गयी थी. दरअसल अभिनेत्री हिमानी ने एक बार एक इंटरव्यू में मजेदार किस्सा सुनाते हुए बताया था कि ‘पहली बार जब मैं सलमान से मिली. मुझे आज भी याद है कि डायरेक्टर सूरज बड़जात्या हमें एक बेहद ही महत्वपूर्ण सीन समझा रहे थे और उन्होंने कहा ठीक है. लेकिन फिर अचानक सीन की शूटिंग करते समय सलमान मुझे कहते हैं कि ‘चाची जान’ और उन्होंने मुझे गोद में उठा लिया. दरअसल मैं एक थिएटर बैकग्राउंड से आई थी, ऐसे में मैंने इस पर कोई भी रिएक्ट किया और उन्हें एक थप्पड़ जड़ दिया. सलमान को थप्पड़ पड़ते देख डायरेक्टर सहित सभी काफी हैरान हो गए थे.’