Salman Khan : बॉलीवुड के बजरंगी भाईजान सलमान खान हिंदी सिनेमा के सबसे फेमस अभिनेताओं में से एक हैं. उनकी एक झलक पाने के लिए फैन्स बेताब रहते हैं. इसी बीच सलमान का एक बयान तेजी से वायरल हो रहा हैं. दरअसल कुछ समय पहले दबंग एक्टर सलमान मशहूर पत्रकार रजत शर्मा के शो में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कई मजेदार सवालों के जवाब दिए थे.
Salman Khan की जान कौन हैं?
रजत शर्मा ने शो के दौरान सलमान खान से पूछा था कि उनकी जान कौन हैं? और किस्से कमिटमेंट हैं. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था कि ‘मैं आजकल सिर्फ भाई हूँ.’
सलमान ने आगे ये भी कहा था कि ‘जिनको चाहता था कि जान बनाऊ, वो भाई बुला रही हैं मुझे मैं क्या करू?.’
बता दे सलमान खान का अब तक संगीता बिजलानी, सोमी अली, ऐश्वर्या राय और कैटरीना कैफ जैसी अभिनेत्रियों संग अफेयर रहा हैं हालंकि उनका रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं टिक पाया.
ALSO READ: अरबाज के बाद सलमान के छोटे भाई Sohail Khan ने भी हिन्दू पत्नी को दिया तलाक, वजह हैं बेहद हैरानी वाली
ऐश्वर्या राय संग ब्रेकअप से लगा था Salman Khan धक्का
सलमान खान और ऐश्वर्या के अफेयर के किस्से छिपे नहीं हैं. बताया कि सलमान अभिनेत्री ऐश्वर्या से बेहद प्यार करते थे और उनसे ब्रेकअप के बाद वह टूट गए थे. रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या के घर जाकर देर रात हंगामा भी किया था.
बताया जाता हैं कि ऐश्वर्या सलमान से बेहद प्यार करती थी और उन्हें सल्लू कहकर बुलाती थी. यहाँ तक कि ऐश्वर्या ने एक बार मीडिया के सामने सलमान को सेक्सी भी बताया था.
सलमान खान ने एक बार ‘दस का दम’ शो में बताया था कि जब उन्हें को अंकल बुलाता हैं तो उन्हें काफी गुस्सा आता हैं. एक्टर ने ये भी बताया कि उन्होंने बच्चों से कहा हैं कि उन्हें अंकल न बोले. सलमान ने कहा कि उन्होंने अपने दोस्तों के बच्चों को कह रखा हैं कि अगर वो उन्हें अंकल बुलाएगे तो वह उन्हें कभी नहीं मिलेंगे.