Tishaa Kumar passes away : 90 के दशक के मशहूर अभिनेता और टी-सीरीज़ के को-ओनर कृष्ण कुमार को लेकर एक बेहद ही दुखद कर देने वाली खबर आ रही हैं. दरअसल इस दिग्गज एक्टर की बेटी तिशा कुमार का महज 21 साल की उम्र में निधन हो गया हैं. बताया जा रहा हैं कि वह बीतें काफी समय से कैंसर से जूझ रही थी.
कैंसर ने ली तिशा कुमार की जान (Tishaa Kumar passes away)
तिशा को लेकर बताया जा रहा हैं कि कैंसर के इलाज के लिए उन्हें मुंबई से जर्मनी शिफ्ट किया गया था. लेकिन अब खबर ये आ रही हैं कि तिशा का कल(गुरूवार) को जर्मनी के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया हैं.
टी-सीरीज़ के प्रवक्ता ने इस दुखद खबर को शेयर करते हुए कहा, ‘कृष्ण कुमार की बेटी तिशा कुमार का बीमारी से लंबी लड़ाई के बाद कल निधन हो गया. यह परिवार के लिए बेहद ही मुश्किल समय है और हम सभी से ये अनुरोध करते हैं कि परिवार की प्राइवेसी का सम्मान किया जाए.’
ALSO READ: क्या कैंसर पीड़ित Hina Khan से शादी करेंगे बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल? जवाब सुनकर रो पड़ेगे आप
“Tishaa Kumar, daughter of Krishan Kumar, passed away yesterday after a prolonged battle with an illness. This is difficult time for the family, and we kindly request that family’s privacy is respected.” – T-Series Spokesperson 💔#tishakumar #krishankumar #breaking #rip pic.twitter.com/VAfG1Ug28z
— PeepingMoon (@PeepingMoon) July 19, 2024
कौन हैं कृष्ण कुमार?
बता दे कृष्ण कुमार दुआ एक मशहूर इंडिया एक्टर और निर्माता हैं. फैन्स जिन्हें अक्सर 1995 में रिलीज हुई फिल्म ‘बेवफ़ा सनम’ के लिए याद करते हैं. इसके आलावा उन्हें भारत की सबसे बड़ी म्यूजिक प्रोडक्शन कंपनी टी-सीरीज़ के मालिक के रूप में भी जाना जाता है.
कृष्ण कुमार दुआ का जन्म एक साधारण पंजाबी परिवार में हुआ था. उनके पिताजी चंद्रभान कुमार एक फल विक्रेता हुआ करते थे और भारत के विभाजन के बाद वे पंजाब से दिल्ली आ गए थे. कृष्ण के बारे में कम ही लोगों को ये पता होगा कि सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज के फाउंडर गुलशन कुमार के छोटे भाई हैं.
ALSO READ: Hardik Pandya Divorce: इन 3 कारणों से हुआ हार्दिक पांड्या- नताशा स्टेनकोविक का तलाक
90 के दशक के मशहूर अभिनेता कृष्ण ने एक्ट्रेस तान्या सिंह से शादी की है, जो कंपोजर अजीत सिंह की बेटी और एक्ट्रेस नताशा सिंह की बहन हैं. कृष्ण की सिर्फ एक ही बेटी तिशा थी, जिसका अब निधन हो गया हैं.