TMKOC : टीवी इंडस्ट्री का सबसे लोकप्रिय सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीतें डेढ़ दशक से अधिक समय से लोगों का लगातार मनोरंजन कर रहा हैं. दरअसल इस शो ने टीवी पर सबसे लम्बे समय तक चलने का रिकॉर्ड अभी अपने नाम किया हुआ हैं. इसी बीच शो को लेकर खबर आ रही हैं कि इस शो में गोली का किरदार निभाने वाले कुश शाह ने शो छोड़ दिया हैं और उनके स्थान पर एक नए कलाकर की एंट्री हुई हैं.
दरअसल ये कोई पहला मौका नहीं हैं जब इस सीरियल के किसी कलाकार ने सीरियल छोड़ा हैं. इससे पहले भी मेकर्स ने कई कलाकारों को बदला हैं. इसी बीच आज इस लेख में हम सीरियल के बदले हुए कलाकरों के बारे में ही बात करेंगे.
टप्पू जेठालाल गडा (TMKOC)
साल 2008 में टप्पू का किरदार चाइल्ड आर्टिस्ट भव्य गाँधी ने निभाया था. हालाँकि साल 2017 में उन्होंने इस शो छोड़ दिया था और फिर राज अनादकट की एंट्री हुई थी और उन्होंने भी 2017 से 2022 तक टप्पू का किरदार निभाया. वर्तमान में तारक मेहता सीरियल में टप्पू का किरदार नितीश भलूनी निभा रहे हैं.
ALSO READ: अब TMKOC से गोली ने कहा अलविदा, इस वजह से 16 साल बाद छोड़ा शो
सोनालिका भिड़े उर्फ़ सोनू
साल 2008 से 2012 तक सोनू का किरदार चाइल्ड आर्टिस्ट झील मेहता ने निभाया था. इस अभिनेत्री की अब शादी हो चुकी हैं और वह खुद का एक मेकअप बिजनेस चलाती हैं. झील के शो छोड़ने के बाद 2012-19 तक सोनू का किरदार निधि भानुशाली ने निभाया था और अब सोनू की भूमिका में अभिनेत्री पलक सिधवानी नजर आती हैं.
अंजलि मेहता उर्फ नेहा (TMKOC)
2008 से 2020 तक अंजलि मेहता का किरदार अभिनेत्री नेहा ने निभाया था और फैन्स उन्हें काफी पसंद भी करते थे. लेकिन 12 सालों तक सीरियल में बने रहने के बाद उन्होंने शो छोड़ दिया था. वर्तमान में अंजलि का किरदार अभिनेत्री सुनैना फौजदार निभा रही हैं.
तारक मेहता उर्फ़ शैलेश लोढ़ा
साल 2008 से तारक मेहता का सबसे मजेदार किरदार अभिनेता शैलेश लोढ़ा निभा रहे थे लेकिन फिर मेकर्स के साथ उनकी अनबन के कारण उन्होंने शो छोड़ दिया था और अब तारक मेहता का किरदार एक्टर सचिन श्राफ निभा रहे हैं.
ALSO READ: अब TMKOC से गोली ने कहा अलविदा, इस वजह से 16 साल बाद छोड़ा शो
मोनिका भदौरिया उर्फ़ बावरी
तारक मेहता शो में बावरी का किरदार अभिनेत्री मोनिका निभाती थी लेकिन मेकर्स के साथ उनके मतभेदों के कारण उन्हें शो छोड़ना पड़ा था और अब बावरी के किरदार में नवीना वाडेकर निभा रही हैं.
गुरचरण सिर्फ सोढ़ी (TMKOC)
अभिनेता गुरुचरण सोढ़ी ने अपने पिता की खराब हेल्थ का हवाला देते हुए शो छोड़ा था हालाँकि कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया कि उन्होंने डिप्रेशन के चलते ऐसा किया था. वर्तमान में सोढ़ी का किरदार अभिनेता बलविंदर सिंह निभा रहे हैं.