AC : भारत के लोग इन दिनों बारिश और गर्मी से त्राहिमाम- त्राहिमाम मचा हुआ हैं. पंखे और कूलर की हवा बेदम हो चुकी हैं. ऐसे में लोग हवा में मौजूद नमी को सोखने के लिए एयर कंडीशनर का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा कर रहे हैं. ऐसा करने के साथ-साथ लोगों के मन में ज्यादा बिल का डर भी होता हैं. इन सब के बीच आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं, जिससे आप एसी चलाने के बाद भी बिजली के बिल को कम कर सकते हैं.
AC को टर्बो मोड़ पर चलाए
बारिश के दिनों में एसी को हमेशा टर्बो मोड पर करके ही चलाना चाहिए. इस मोड में एसी नमी को आसानी से सोख लेता है और फिर ठंडी हवा फेंकने का काम करता हैं.ऐसे में अगर आप अपने एसी का तापमान 25 डिग्री से 27 डिग्री के बीच रखते हैं, तो बिजली के बिल में जरुरी कमी आ सकती हैं.
ALSO READ: गाड़ी में CNG भरवाते समय उतना जरुरी क्यों होता है? 99 फीसदी लोग नहीं जानते होंगे
AC के तापमान का हैं बिजली बिल से सीधा कनेक्शन
गर्मी के मौसम में एसी के तापमान का सबसे अधिक ध्यान रखना होता हैं. कई लोग बढती गर्मी में एसी को 16 या 18 तापमान करके चलाते हैं. ऐसी गलती करने से अपना बिजली का मीटर भी तेजी से दौड़ता हैं और फिर बिजली का बिल ज्यादा आएगा.
AC फिल्टर की करें सफाई
एसी फिल्टर का बिजली के बिल के काफी कनेक्शन हैं. दरअसल एसी के फिल्टर को साफ रखने से बिजली का बिल भी कम आता हैं. बिजली के बिल को कम करने के लिए एसी को फिल्टर को महीनें में कम से कम एक बार जरुर साफ करें.
बता दे आर्टिकल में दी गई लिखी बातें इंटरनेट पर मौजूद जानकारियों पर आधारित हैं. ऐसे में Hindidiscover.com इसकी पुष्टि नहीं करता हैं.