Upcoming Electric Cars : ऑटो बाजार में इन दिनों लगातार हलचल बनी हुई हैं. ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां भी ग्राहकों को लुभाने के लिए एक के बाद एक नए-नए प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रही हैं. जिसमे पैसेंजर व्हीकल्स से लेकर कई दमदार इलेक्ट्रिक गाड़ियाँ भी शामिल हैं. बता दे साल 2024 की शुरुआत में राजधानी दिल्ली में ऑटो एक्सपो हुआ था, जिसमें देश की लीडिंग कंपनीज टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और किआ इंडिया सहित अन्य कई ऑटो कंपनियों ने अपने-अपने प्रोडक्ट्स को शोकेस किया था और अब ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही ये प्रोडक्ट्स बाजार में लॉन्च भी होंगे. इसी बीच आज इस लेख में हम ये जानेगे कि जल्द ही बाज़ार में कौन-कौन की नई गाड़ियाँ लॉन्च हो सकती हैं.
महिंद्रा XUV.e8 (Mahindra XUV.e8)
महिंद्रा एंड महिंद्रा साल के अंत तक महिंद्रा XUV.e8 को बाजार में उतार सकती हैं. इस बेहद खास कार में पेटेंट फाइलिंग में टू स्पोक स्टीयरिंग व्हील और ट्रिपल स्क्रीन लेआउट जैसे कई दमदार और नए एलिमेंट्स देखने को मिल सकते हैं. बता दे इस कार की एक बड़ी खासियत ये हैं कि ये कार एक बार चार्ज करने पर 450 किमी तक की रेंज दे सकती है.
हुंडई क्रेटा ईवी (Hyundai Creta EV) (Upcoming Electric Cars)
हुंडई ने कुछ समय पहले ही क्रेटा का फेसलिफ्ट वेरिएंट बाजार में उतारा था हालाँकि अब कंपनी इसका इलेक्ट्रिक वेरिएंट ब्य्ही जल्द ही बाजार में उतारने वाली हैं. इस कार में 45 kWh का एक बेहद ही दमदार बैटरी पैक मिलता है, जोकि सिंगल चार्ज पर करीब 500 किमी की तक रेंज दे सकती है.
किआ EV9 (Kia EV9)
Kia EV9 Upcoming Electric Carsकिआ ने कुछ समय ह्युंदै लॉन्च की थी और अब कंपनी जल्द एक इलेक्ट्रिक कार बाजार की उतारनी वाली हैं. माना जा रहा हैं कि ये साल 2024 के अंत या 2025 की शुरुआत में लॉन्च हो सकती है. इसके आलावा बताया ये भी जा रहा हैं कि ये कार CBU यूनिट के माध्यम से इंडियन मार्केट में लॉन्च हो सकती हैं. बता दे ग्लोबल मार्केट में ये कार 7 सीटर कैपिसिटी के साथ लॉन्च की जा सकती हैं. लेकिन भारतीय मार्किट में वह किस वर्जन में आएगी ये कहना मुश्किल हैं.
टाटा हैरियर ईवी (Tata Harrier EV) (Upcoming Electric Cars)
टाटा हैरियर ईवी इस साल ऑटो एक्सपो में नजर आई थी. ऐसे में माना ये जा रहा हैं कि ये दमदार इस साल लॉन्च की जा सकती हैं. बता दे इस कार में 60 kWh का एक दमदार बैटरी पैक मिलता है और ये कार भी सिंगल चार्ज पर 500 किमी तक का सफर तय करती हैं.
टाटा कर्वव ईवी (Tata Curvv EV)
टाटा कर्वव ईवी को भी टाटा ने इस साल ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया था लेकिन एक दिलचस्प बात ये हैं कि इस कार की लॉन्च की आधिकारिक डेट अभी तक सामने नहीं आ पायी हैं. ये कार टाटा मोटर्स की नई तकनीक Acti.ev पर बेस्ड होगी और इसकी रेंज 500km हो सकती है.