VIDEO: एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट से शादी करने वाले हैं. शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. इसी बीच मुंबई में आयोजित संगीत सेरेमनी में बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान, एमएस धोनी और हार्दिक पांड्या जैसे सेलेब्स ने इवेंट में चार चाँद लगा दिए.
धोनी-सलमान ने किया डांस (VIDEO)
अनंत-राधिका के संगीत सेरेमनी की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इसी बीच एक वीडियो सभी का ध्यान आकर्षित कर रही हैं. दरअसल इस वीडियो में टीम इंडिया के कप्तान क्रिकेट एमएस धोनी और हार्दिक पांड्या सुपरस्टार सलमान खान के फेमस गाने जुम्मे की रात पर जमकर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं.
देखें धोनी-पांड्या और सलमान खान का VIDEO:-
Dhoni, Salman Khan, Ranveer, Hardik dancing together in Anant Ambani Sangeet Ceremony. 🔥 pic.twitter.com/lvFjDUUlhy
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 6, 2024
धोनी-हार्दिक के आलावा सलमान खान भी डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं एक वीडियो में तो बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और दोनों अंबानी भाइयों को भी साथ में डांस करते हुए देखा गया. इस बेहद ही खास इवेंट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव भी पहुंचे थे. भारत दे शुक्रवार को ही रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीतकर भारत लौटी हैं.
बताया जा रहा हैं कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी में अंबानी परिवार ने मुंबई इंडियंस और टीम इंडिया के खिलाड़ी रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव को सहित टीम के अन्य खिलाड़ियों को सम्मनित किया. यहाँ तक कि नीता अंबानी के साथ मिलकर टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने एक बेहद ही खास पूजा भी रखी. बताया जा रहा हैं कि नीता ने खास पूजा खासतौर पर भारतीय टीम की ऐतिहासिक जीत की ख़ुशी में रखी थी.
देखें VIDEO:-
“𝙏𝙤𝙪𝙜𝙝 𝙏𝙞𝙢𝙚𝙨 𝘿𝙤𝙣’𝙩 𝙇𝙖𝙨𝙩, 𝙏𝙤𝙪𝙜𝙝 𝙋𝙚𝙤𝙥𝙡𝙚 𝘿𝙤”👏
Mrs. Nita Ambani summed up Team India’s brilliant campaign as they stood against the odds in the #T20WorldCup and emerged as the undisputed champions. 🏆🇮🇳#MumbaiIndians pic.twitter.com/uPibPmWTGK
— Mumbai Indians (@mipaltan) July 6, 2024