Vijay Sethupathi : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेत्री विजय सेतुपति किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. इस एक्टर ने अपनी एक्टिंग से सिर्फ साउथ में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी खूब नाम कमाया हैं. दरअसल इस एक्टर ने ये साबित किया हैं कि फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बनाने के लिए बॉडी और गुड लुक से ज्यादा एक्टिंग महत्व रखती हैं.
जवाब में गायकवाड का बेहद ही आइकोनिक किरदार निभाने वाले विजय सेतुपति से जुड़ा इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ हैं. दरअसल इस एक्टर ने एक बार खुद से 20 साल छोटी अभिनेत्री के साथ फिल्म में रोमांस करने से मना कर दिया था. आज इस लेख में हम इसी किस्से के बारे में जानेगे.
जब Vijay Sethupathi ने कृति शेट्टी संग रोमांस से मना किया
विजय ने हाल ही में इंटरव्यू के दौरान लाभम फिल्म के दौरान का एक किस्सा याद करते हुए बताया कि फिल्म निर्माता उन्हें अभिनेत्री कृति शेट्टी के साथ साइन करना चाहते थे. लेकिन विजय एक्ट्रेस कृति के साथ थोड़े असहज नजर थे. जिसकी वजह ये थी कि इस फिल्म में कृति ने विजय की बेटी का किरदार निभाया था.
विजय उम्र में कृति से काफी बड़े हैं ऐसे में वह रियल में भी कृति को अपनी बेटी की तरह मानते हैं. यही कारण हैं कि उन्होंने स्क्रीन में कृति के साथ रोमांस करने के लिए इनकार कर दिया. इसके बाद डायरेक्टर ने फिल्म में कृति के स्थान पर श्रुति हसन को साइन कर लिया था.
विजय ने लाभम फिल्म के प्रोमोशन के दौरान बताया कि जब फिल्म मेकर्स कृति को उनके अपोजिट लेने पर विचार कर रहे थे तो उन्होंने साफ-साफ़ इनकार कर दिया था. विजय ने बताया कि उसी समय ‘उप्पेना’ की शूटिंग भी चल रही थी और इस फिल्म में कृति ने विजय की बेटी का किरदार निभाया था. ऐसे में विजय ने कृति संग रोमांस करने से मना करते हुए कहा था कि एक फिल्म में वह मेरी बेटी हैं और दूसरी मेरी प्रेमिका बनेगी. ये बेहद ही अजीबोगरीब केमिस्ट्री होगी.