Vinesh Phogat Net Worth : पेरिस ओलंपिक 2024 भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट के लिए बेहद ही यादगार रहा हैं. 29 साल की इस पहलवान ने फाइनल में जगह ली हैं. सबसे दिलचस्प बात ये हैं कि वह कुश्ती इवेंट के ओलंपिक फाइनल में जगह बनाने वाली देश की पहली महिला पहलवान बन गई हैं.
इससे पहले उन्होंने एशियाई खेल और कॉमनवेल्थ गेम्स में भी गोल्ड जीतने का कारनामा किया था. इन सब के बीच आज इस लेख में हम विनेश की नेट वर्थ और पर्सनल लाइफ के बारे में जानेगे.
विनेश फोगाट की नेट वर्थ (Vinesh Phogat Net Worth)
50 किलोग्राम महिला फ्रीस्टाइल रेसलिंग इवेंट के फाइनल में जगह बनाने वाकी विनेश फोगाट देश की सबसे अमीर रेसलर्स में से एक हैं. बात उनकी नेट वर्थ की करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह लगभग 36.50 करोड़ रूपए की संपत्ति की मालकिन हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार फोगाट को मंत्रालय से हर महीनें 50 हजार रूपए मिलते हैं. विनेश रेलवे में नौकरी भी करती हैं, जिससे उन्हें मोटी सैलरी मिलती हैं. इन सब ने बीच वह देश के कई बड़े ब्रांड्स के विज्ञापन भी करती हैं, जिससे उन्हें करोडो की कमाई होती हैं.
पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश ने सिल्वर मेडल को पक्का कर लिया हैं और अगर वह गोल्ड मेडल जीतती हैं तो उनकी ब्रांड वैल्यू में भी जबरदस्त इजाफा देखने को मिलेगा.
ALSO READ: ओलंपिक कुश्ती मैच में Nisha Dahiya का हाथ टूटा, देखने को मिला बेहद ही डरावना पल
विनेश फोगाट की फॅमिली
29 साल की महिला रेसलर वोनेश फोगाट ने 13 दिसंबर 2018 को अपने लॉन्गटर्म बॉयफ्रेंड और पहलवान जींद जिले के बख्ता खेड़ा गांव के सोमवीर राठी से शादी की. बता दे विनेश के पति राष्ट्रीय चैंपियनशिप में दो बार के गोल्ड मेडल विजेता हैं.
बताया जाता हैं कि विनेश और सोमवीर साल 2011 से एक-दूसरे को जानते है और दोनों भारतीय रेलवे में भी एक साथ काम करते हैं. इसी दौरान उनकी पहली बार मुलाकात हुई थी. जिसके बाद पहले उनकी दोस्ती हुई जोकि जल्द ही प्यार में बदल गयी थी.