Vishal Pandey : बिग बॉस ओटीटी 3 इन दिनों छाया हुआ हैं. शो में रोज कोई न कोई ड्रामा देखने को मिल रहा हैं. दरअसल शो में मशहूर यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियाँ पायल और कृतिका के साथ पहुंचे थे. हालाँकि पायल इस शो से बेघर हो चुकी हैं लेकिन कृतिका और अरमान अब भी बेहद ही शानदार तरीके से खेल रही हैं.
इसी बीच बिग बॉस के घर में एक बड़ा बवाल मच गया हैं. दरअसल कुछ समय पहले विशाल पांडेय ने अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका को लेकर कुछ बयान दिया था. जिससे अरमान इतने भड़क गए थे कि उन्होंने विशाल को थप्पड़ मार दिया था. इस कांड के बाद से सोशल मीडिया में खूब बवाल मच रहा हैं. इसी बीच इस पूरे मामलें पर विशाल पांडेय के माता-पिता का रिएक्शन आया हैं.
अरमान मलिक के थप्पड़ कांड पर Vishal Pandey के माता-पिता का आया रिएक्शन
अरमान द्वारा थप्पड़ मारने की घटना के बाद से विशाल पांडेय के माता-पिता काफी भड़के हुए हैं और उन्होंने न्याय की मांग कर डाली हैं. विशाल की माँ अरमान की हरकत से काफी खफा हैं और उनका कहना हैं कि इस घटना से उनके दिल को ठेस पहुँची है.
विशाल की मां ने ये भी कहा कि हमलोगों ने अपने बेटे को बिग बॉस में थप्पड़ खाने के लिए नहीं भेजा है. मां के आलावा विशाल के पिता का भी इस मामले पर रिएक्शन आया हैं. उनका कहना हैं कि उनके बेटे ने जो कहा उसका मतलब गलत निकाला गया. उन्होंने बिग बॉस से मांग की हैं कि अरमान मलिक को शो से बाहर निकाला जाना चाहिए. जिससे उन्हें और उनके बेटे को इंसाफ मिलेगा. बता दे इस बार बिग बॉस ओटीटी को सलमान खान नहीं बल्कि बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं.