Sant Indradevji Maharaj : महाशिवपुराण कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने कुछ समय पहले श्रीकृष्ण और राधा रानी को लेकर एक आपतिजनक बयान दिया था. जिसके बाद जमकर बवाल मचा था और ये मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था और अब वृंदावन के महामंडलेश्वंर इंद्रदेव महाराज ने माता सीता को लेकर एक बेहद ही आपतिजनक बयान दे दिया हैं.
बता दे वृंदावन के परिक्रमा मार्ग स्थित श्री राधा किशोरी धाम में रहने वाले महामंडलेश्वर इंद्रदेव महाराज ने रामलीला के दौरान माता सीता और भगवान श्रीराम का किरदार निभाने वाले लोगों को लेकर एक ऐसी बात कह दी हैं. जिससे लोगों की आस्था को ठेस पहुंची और अब इस मामलें को लेकर लोगों की धार्मिक भावनाएं भी भड़क गई हैं.
ALSO READ: जब हनुमना चालीसा ने चलाई थी Sonu Nigam की जान, उड़ गए थे गाड़ी परखच्चे
Sant Indradevji Maharaj ने दिया विवादित बयान
महामंडलेश्वर इंद्रदेव ने हाल ही में एक कथा वाच रहे थे तभी उन्होंने कहा कि रामलीला के दौरान जो लोग भगवान श्रीराम और माता सीता का किरदार निभाते हैं उन्हें अक्सर सिगरेट शराब पीते हुए देखा जाता हैं.
इतना कहने के बाद भी इंद्रदेव नहीं रुके और आगे उन्होंने बेहद ही भद्दी बात कहते हुए कहा हम सभी ने देखा है, जाओ जाके ब्लाउज खोलकर देख लो, ये सीता नहीं पूरा कुंभकर्ण है.
Sant Indradevji Maharaj ने मांगी माफ़ी
इंद्रदेव का विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं और अब इस बयान को लेकर बवाल भी मच गया हैं. इस विवादित वीडियो से नाराज लोगों ने इंद्रदेव के खिलाफ जल्द से जल्द एफआईआर करने की भी मांग कर दी हैं.
दूसरी तरफ मामलें को तूल पकड़ा देख इंद्रदेव महाराज के सुर भी बदल गए हैं और उन्होंने अपने बयान को लेकर माफी भी मांग ली हैं. उनका कहना हैं कि उन्होंने जो बचपन में देखा उसे ही कथा में मौजूद लोगों बता रहे थे लेकिन उनका मकसद भगवान का अपमान करना या किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था.
ALSO READ: ‘भगवान का शुक्र है मैंने करिश्मा से शादी नहीं की’ जानिए Saif Ali Khan ने ऐसा क्यों कहा