Vinod Kambli : भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली की एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही हैं. इस वीडियो में कांबली गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे हैं, यहाँ तक कि वह अपने पैरो पर भी खड़े होने में संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं.
Vinod Kambli को क्या हुआ?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस वीडियो में पूर्व क्रिकेटर कांबली को सड़क के किनारे खड़े होकर सहारे के लिए पास में खड़ी मोटरसाइकिल पर झुकते हुए संतुलन बनाए रखने के लिए संघर्ष करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद कुछ लोग तुरंत उसके पास आए और उनकी मदद की. इस बेहद ही हैरान कर देने वाले पल का वीडियो सोशल मीडिया पर नरेंद्र गुप्ता ने शेयर किया.
नरेंद्र गुप्ता ने विनोद कांबली की वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली खराब स्वास्थ्य से जूझ रहे हैं. दरअसल भारत के पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली हाल के वर्षों में स्वास्थ्य समस्याओं और व्यक्तिगत परेशानियों के साथ अपने संघर्ष के बारे में खुलकर बात कर रहे हैं.’]
ALSO READ: GS Samuelraj: टीम में जगह नहीं मिलने से दुखी भारतीय क्रिकेटर ने की खुदखुशी, फ्लाईओवर से कूदकर दी जान
आगे नरेंद्र ने लिखा, ‘हार्ट की समस्याओं और डिप्रेशन सहित कई स्वास्थ्य दिक्कतों के कारण उन्हें कई बार अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुझे सभी ये उम्मीद करते है कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे और उन्हें वह सहायता मिलेगी जिसकी उन्हें ज़रूरत है.’
देखें Vinod Kambli की वीडियो:-
View this post on Instagram
Vinod Kambli का इंटरनेशनल करियर
52 साल के खब्बू बल्लेबाज विनोद कांबली ने साल 1991 से 2000 के बीच 17 टेस्ट और 104 वनडे मैचों में क्रमश: 1084 रन और 2477 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 4 और वनडे में दो शतक लगाए हैं.
ALSO READ: पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने Rinku Singh और रुतुराज गायकवाड़ को नजरअंदाज करने पर चयनकर्ताओं को लताड़ा