गर्मी के मौसम में ठंडी बीयर और कोल्ड ड्रिंक लोगों को काफी पसंद आती हैं लेकिन कई बार ऐसी स्थिति भी आती हैं जब बीयर या कोल्ड ड्रिंक को जल्दी से जल्दी ठंडा करना होता हैं लेकिन फ्रिजर में रखने के बाद काफी देर तक इंतजार करना पड़ता हैं. इसी बीच आज इस लेख में हम एक ऐसी ट्रिक लेकर आये हैं. जिसका इस्तेमाल करके आप कोल्ड ड्रिंक या बीयर को जल्दी से जल्दी ठंडा कर सकते हैं.
बीयर और कोल्ड ड्रिंक को जल्दी ठंडा करने की ट्रिक
सोशल मीडिया में मौजूदा कई रिपोर्ट्स के अनुसार कोल्ड ड्रिंक या बीयर की बोतल पर कागज़ लपेटकर रखने से कूलिंग फ़ास्ट होती हैं. दरअसल कहा ये जाता हैं कि अगर बीयर या कोल्ड ड्रिंक की बोतल पर पेपर टॉवल लपेटकर फ्रिज में रखने से बीयर जल्दी ठंडी हो जाती हैं.
इसलिए लिए आपको सबसे पहले टॉवेल पेपर को गीला करके अच्छे से बोतल के चारों तरफ लपेटना होगा और फिर इसे फ्रिजर में रखना होगा. ऐसा करने से गीले पेपर से पानी एवपॉरेट होता हैं और फिर से आसपास की गर्मी को सोख लेता हैं और इससे पेपर ठंडा हो जाता हैं और बोतल भी बेहद कम समय में ठंडी हो जाती हैं.
ALSO READ: भारत में लॉन्च के बाद POCO M6 Plus 5G को लेकर आया पहला रिव्यु, जानें कीमत और फीचर्स
कागज लपेटकर बोतल को फ्रिजर में रखने से बोतल नार्मल स्पीड से ज्यादा तेजी से ठंडी होती हैं. इससे बेहद कम समय में बोतल का तापमान कम होने लगता हैं.
बता दे इस ट्रिक को लेकर सोशल मीडिया में लोगों को दो राय हैं. कुछ लोगो ये ट्रिक सिर्फ एक मिथ लगती हैं जबकि कुछ लोगों ने इस ट्रिक का इस्तेमाल किया हैं और एक पॉजिटिव नतीजा सामने आया हैं.
अगर आपने कभी इस ट्रिक का इस्तेमाल अपमे घर में किया हैं और कमेंट में अपने अनुभव को जरुर शेयर करें.
ALSO READ: iQOO Z9 Lite : मोबाइल इंडस्ट्री में भौकाल मचाने आया iQOO का तगड़ा 5G फोन, कीमत हैं 10 हजार से भी कम