Sonakshi Sinha: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को अब एक महीना हो चूका हैं. एक खूबसूरत कपल ने 22 जून को रजिस्टर्ड मैरिज की थी. इसके बाद उन्होंने अपने करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए एक रिसेप्शन भी रखा हैं. सोनाक्षी की शादी के महीनें बाद उनकी सास का एक बड़ा बयान सामने आया हैं और उन्होंने खुलासा किया हैं कि वह एक कैसी बहू हैं.
Sonakshi Sinha कैसी बहू हैं?
सोनाक्षी सिन्हा कैसी बहू हैं इसे लेकर जहीर इकबाल के माता-पिता का एक बड़ा बयान सामने हैं. उनका कहना हैं कि उन्हें सोनाक्षी से अच्छी बहू अपने बेटे के लिए नहीं मिल सकती थी.
जहीर की मां और उनके पिता इकबाल रतनसी ने सोनाक्षी को असली सोना बनाते हुए कहा कि वे बेहद खुश कि सोनाक्षी-जहीर एक साथ हैं.
ALSO READ: Sonakshi Sinha- जहीर इकबाल की शादी को एक महीना नहीं बीता और आ गया ये बयान, ‘मेरे साथ धोखा हुआ हैं’
जहीर इकबाल के माता-पिता ने कहा, ‘हम सिर्फ आपको ये बताना चाहते हैं कि हम आपको हमारी बेटी के रूप में पाकर काफी खुश हैं और धन्य हैं. आपको और जहीर को एक साथ इतना खुश देखकर ऐसे लगता हैं कि जैसे तुम दोनों एक-दूसरे के लिए ही बने हैं. आपका दिल असली सोना हैं.
आगे सोनाक्षी के सास-ससुर ने कहा आपने हमे हमेशा प्यार और सम्मान दिया हैं और हम जहीर के लिए इससे बेहतर किसी और के बारे में सोच भी नहीं सकते थे. भगवान आप दोनों को हमेशा आशीर्वाद दे.
सास-ससुर से तारीफ सुनकर इमोशनल हुई Sonakshi Sinha
जहीर इकबाल के माता-पिता से तारीफ सुनकर सोनाक्षी सिन्हा काफी भावुक नजर आई और कहा कि ये बेहद ही स्वीट हैं. इस दौरान वह अपने पति ज़हीर इकबाल का हाथ थामे हुए नजर आई.
बता दे ये पूरी बातचीत गैलट्टा इंडिया को दिए इंटरव्यू में हुई. बताया ये भी जा रहा हैं कि इस इंटरव्यू की पूरी प्लानिंग जहीर इकबाल ने सीक्रेटली की थी.
ALSO READ: अनंत-राधिका के शादी में पति जहीर इकबाल संग पहुंची Sonakshi Sinha, भाई लव-कुश से नहीं मिला पाई नजरें