Abhishek Bachchan: अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ के कारण लाइमलाइट में हैं. दरअसल ऐश्वर्या संग उनके रिश्ते को लेकर काफी कुछ कहा जा रहा हैं. इसी बीच आज इस लेख में हम जानेगे कि जूनियर बच्चन का पहला प्यार कौन हैं?.
दरअसल अभिषेक बच्चन का पहला प्यार और कोई नहीं बल्कि उनके पापा अमिताभ बच्चन की हीरोइन जीनत अमान हैं. महान फिल्म की शूटिंग के दौरान अभिषेक अक्सर फिल्म सेट पर आते थे और जीनत भी जूनियर बच्चन संग खूब मस्ती करती थी और दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग बन गयी थी.
अभिषेक बच्चन ने एक बार खुद जीनत अमान से जुड़ा एक किस्सा सुनाया था. कुछ समय पहले अभिषेक और अजय देवगन अपनी फिल्म का प्रोमोशन करने के लिए ‘यादों की बारात’ शो में पहुंचे थे. इस शो के होस्ट अभिनेता रितेश देशमुख और साजिद खान थे. इस दौरान रितेश ने अभिषेक से जीनत अमान से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाया.
Abhishek Bachchan ने सुनाया मजेदार किस्सा
रितेश की बात सुनकर अभिषेक बच्चन पहले तो हंसने लगे फिर बताया कि ‘मैं सिर्फ पांच साल का था. मैं उनसे प्यार करता था. वो(जीनत अमान) भी मेरे साथ काफी अच्छी थी. वह शूटिंग के बाद मेरे साथ खेलती थी. एक शाम को हम सभी एक साथ बैठकर एक रेस्ट्रोरेन्ट में खाना खा रहे थे. खाना खाने के बाद जब जीनत जी जाने लगी तो मैं उनसे पूछा, ‘जीनत आंटी आप कहाँ जा रही हो?. जवाब में उन्होंने कहा, ‘मैं अपने कमरें में जा रही हूँ.’ फिर मैंने कहा कि ‘क्यों जा रही हो?’ उन्होंने कहा, ‘सोने जा रही हूँ’. मैंने कहा, ‘अकेले जा रही हो?’.
आगे अभिषेक ने बताया, ‘हम बच्चे थे न हमे अकेले सोने की आदत नहीं थी. फिर उन्होंने कहा, ‘हां’. मैंने कहा, ‘मैं सो जाऊ आपके साथ?.’ इस पर जीनत जी ने कहा, ‘बड़े हो जाओ थोड़े फिर सोना साथ.’
अभिषेक बच्चन की बात सुनकर उनके साथ बैठे अजय देवगन बोले, ‘क्या बड़े होने के बाद तूने उनसे पूछा?.’ फिर अभिषेक हँसते हुए कहते हैं ‘नही.’