Payal Malik : बिग बॉस ओटीटी 3 इन दिनों छाया हुआ हैं. शो में रोज- नए-नए ट्विस्ट भी आ रहे हैं. हाल ही में शो से पौलोमी दास बेघर हुई थी और इससे पहले बॉक्सर नीरज गोयत और पायल मलिक भी बेघर हो चुके हैं. शो में बचे हुए सभी प्रतियोगी बेहद ही शानदार तरीके से खेल रहे हैं लेकिन अगर कोई सबसे अधिक सुर्खियाँ बटौर रहा हैं तो वह अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियाँ हैं.
शो से बेघर हो चुकी पायल मलिक लगातार कोई न कोई खुलासा कर रही हैं. इसी बीच अब पायल ने अब राखी सावंत को लताड़ लगायी हैं.
ड्रामा क्वीन राखी सावंत पर भड़की Payal Malik
राखी सावंत काफी समय से पायल मलिक को इंसाफ दिलाने के लिए आवाज़ उठाती हुई नजर आ चुकी हैं और अब पायल ने अब खुद ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट से राखी सावंत को फटकार लगाई हैं और उन्हें उनके परिवार से दूर रहने की सलाह दी हैं.
पायल ने कहा, ‘आज मैं एक बेहद ही हैरान कर देने वाला खुलासा करने वाली हूँ. एक बड़ी हस्ती हैं. मैं इसे हस्ती इसलिए कह रही हूँ क्योंकि वह अपने विवादों के कारण हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. अपने आप को क्वीन समझती हैं. खुद को एक बड़ी मॉडल और अभिनेत्री समझती हैं. तो मैं आपको ये कहना चाहती हूँ कि शायद आपके पास काम नहीं हैं, इसलिए कोई भी मुद्दा उठाती रहती हो. उस पर वीडियो बनाकर छोड़ देती हो. जी हाँ मैं बात कर रही हूँ राखी सावंत की.’
पायल ने आगे कहा कि ‘आजकल राखी ने हमारे परिवार को टारगेट करना शुरू कर दिया हैं और उनका कहना हैं कि वो मुझे इंसान दिलाएगी.’
ALSO READ: क्या कैंसर पीड़ित Hina Khan से शादी करेंगे बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल? जवाब सुनकर रो पड़ेगे आप
Payal Malik के पास हैं राखी सावंत की रिकॉर्डिंग
इतना कहने के बाद भी पायल नहीं रुकी और आगे कहा, कि ‘मेरी बहन मुझे तेरे इन्साफ की कोई भी जरुरत नहीं हैं. मैं तो ये कहूँगी कि तू उन नौजवानों को इन्साफ दे जिनके साथ तूने एक दो तीन चार या पता नहीं कितने दिनों की शादी की हैं. आप मेरे परिवार को टारगेट कर रही हो अरमान को गाली दे रही हो तो आप मुझे ये बताओ कि मैंने क्या आपसे मदद मांगी हैं?. मुझे आपसे कोई भी लेना देना नहीं हैं. आपको एक बात और बता दूँ कि ये मेरी आखिरी वीडियो नहीं हैं अगर तुमने फिर से वीडियो बनाई तो मैं सबूत के सामने लेकर आउंगी और सबको ये बताउंगी कि ये तुम सब फ़ालतू के विवाद के लिए कर रही हो.’
आगे पायल ने राखी को उनकी एक वीडियो की धमकी देते हुए कहा कि ‘आप एक विडियो मेरे पास हैं, जिसमे आप ये कह रही हो कि उस लड़के का नाम मैंने गलत ले लिया, उसे हटा देना. वो रिकॉर्डिंग मेरे पास हैं और अगर आप सभी चाहते हैं तो मैं उसे अपने दूसरे वीडियो में दिखाउंगी. जिस शख्स के बारे में राखी बात कर रही है, उन्हें उसका नाम तक नहीं पता हैं. आप तो खुद दुबई में जाकर बैठी हो क्यों ये सभी को पता हैं मुझे ये बताते की कोई जरुरत नहीं हैं.’