Sonu Nigam : बॉलीवुड के सबसे फेमस सिंगरों में से एक सोनू निगम अपनी गायकी के कारण सिर्फ भारत में नहीं बल्कि दुनियाभर में काफी मशहूर हैं. वह अपनी सिंगिंग भगवान की तरह पूजते हैं. दिलचस्प बात ये हैं कि वह काफी पूजा पाठ वाले इंसान हैं और उन्हें भगवान पर काफी भरोसा हैं.
सोनू निगम का आज जन्मदिन हैं. उनका जन्म 30 जुलाई 1973 को हरियाणा के फरीदाबाद जिले में हुआ था. इन सब के बीच उनके जन्मदिन के खास मौके पर आज हम उनसे जुड़ा एक बेहद ही दिलचस्प किस्सा लाए हैं.
दरअसल सोनू ने एक बार खुलासा किया था कि जैसे एक बार वह पाकिस्तान में आयोजित एक कॉन्सर्ट में गए थे. इसी दौरान एक हादसे ने उनके होश उड़ा दिए थे और वह हनुमान चालीसा जपने लगे थे.
जब Sonu Nigam जपने लगे हनुमान चालीसा
हिंदू धर्म में भवगान हनुमान जी को सबसे शक्तिशाली माना जाता है. हनुमान चालीसा को लेकर हिन्दू धर्म में अक्सर कहा जाता हैं कि इसका जप करने से सभी संकट दूर हो जाता है. देश के सबसे फेमस सिंगरों में से एक सोनू निगम का भी यही मानना हैं कि हनुमान जी में बहुत शक्ति है.
सोनू ने कुछ समय पहला खुलासा किया था कि किस तरह हनुमान चालीसा का जप करने से उनके ऊपर से एक काफी बड़ी मुसीबत टली थी. टाइम्स नाऊ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सोनू निगम से जुड़ा ये किस्सा 10 अप्रैल 2004 का जब सोनू निगम पाकिस्तान के आयोजित जियो टीवी के एक कॉन्सर्ट में अपने पूरे परिवार के साथ गए थे.
जहाँ कॉन्सर्ट हो रहा था वो जगह आर्मी एरिया में थी. ऐसे में जब सोनू कॉन्सर्ट पूरा होने के बाद वापसी लौट रहे थे. तभी वहां एक जोरदार धमाका हुआ और उनके नजदीक खड़ी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. सोनू ने खुलासा किया कि जब उनके साथ गाड़ी के परखच्चे उड़े तो वह काफी डर गए और तुरंत उन्होंने बिना किसी देरी के हनुमान चालीसा जपना शुरू कर दिया और वह तब तक हनुमान चालीसा पढ़ते रहे जब तक वो एयरपोर्ट तक नहीं पहुंच गए.
रिपोर्ट्स की माने तो ब्लास्ट करने के मकसद सोनू निगम को निशाना बनाना ही था लेकिन इस हादसे में वह बाल-बाल बचे. वहीं सोनू अक्सर इंटरव्यू में ये कहते हैं कि उस हादसे में हनुमान जी ने उन्हें बचाया था और उसके बाद से हनुमान जी के प्रति उनकी श्रद्धा और बढ़ गई थी.
<
View this post on Instagram
strong>ALSO READ: एक कंधे पर पीएम मोदी एक कंधे पर महादेव.. हरिद्वार में कांवड़ियों ने उठाई बेहद अनोखी कांवड़