Luv Sinha: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने 23 जून को अपने मुस्लिम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी की थी. हालंकि इस शादी में उनके भाई लव सिन्हा शामिल नहीं हुए थे. दरअसल लव ने कुछ दिनों पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट से जहीर के पिता संग विवाद का जिक्र भी किया था. लेकिन दिलचस्प बात ये रही की बाद में उन्होंने अपने पोस्ट डिलीट कर दिया था.
इन सब के बीच लव सिन्हा का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा हैं. जिसमे उन्होंने सोनाक्षी की लव लाइफ पर कमेंट किया था.
Luv Sinha ने बहन सोनाक्षी सिन्हा की लव लाइफ पर किया कमेंट
साल 2023 में लव सिन्हा ने सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू में बहन सोनाक्षी सिन्हा की लाइव लाइफ पर रिएक्शन दिया था. लव ने कहा था कि ‘एक भाई होने के नाते मैं फॅमिली के अन्य सदस्यों को लेकर काफी चिंतित रहता हूं क्योंकि कई बार लोग ऊपर से तो अच्छे नजर आते हैं लेकिन अंदर से कई बार हो दिखता हैं वो होता नहीं हैं. भाई होने के नाते मेरा फर्ज है कि मैं सब चीजों का काफी ध्यान रखूं और मैं ऐसा ही करता हूं.’
लव से पूछा गया था कि क्या वह अपनी बहन सोनाक्षी को लेकर पजेसिव हैं?. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘मैं सोनाक्षी को लेकर पजेसिव नहीं हूं. मैं वो कहता हूं जो मैं सोचता हूं. हालाँकि ये अलग बात है कि वो (सोनाक्षी) सुनती नहीं है. वो ऐसी ही है लेकिन मैं सिर्फ एक बड़े भाई की तरह सोचता हूँ.’
शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा ने आगे ये भी कहा कि वो सोनाक्षी या अन्य किसी और को सलाह देते हैं लेकिन फिर भी अगर वो इसे नहीं मानें तो ये सब उनके ऊपर निर्भर करता है. दरअसल सिर्फ सोनाक्षी ही नहीं, मैं किसी को सलाह क्यों दूंगा? मैं केवल ये सब चिंता के कारण करता हूं, लेकिन फिर भी किसी को कुएं में कूदना है तो आप उसे नहीं रोक सकते. मैं सिर्फ अपनी बहन सोनाक्षी के लिए ऐसा नहीं कह रहा, मैं ये बातें सभी के लिए कह रहा हैं.