Neha Dhupia : पूर्व फेमिना मिस इंडिया और मशहूर अभिनेत्री नेहा धूपिया ने अपने करियर में बतौर लीड एक्ट्रेस कई हिट फिल्में की हैं हालंकि अब ज्यादा फिल्मों में उन्हें स्पोर्टिंग रोल ही मिल रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर उनका एक पुराना बयान वायरल हो रहा हैं. दरअसल कुछ साल पहले नेहा ने किसिंग सीन को लेकर कुछ ऐसा कह दिया था जोकि बेहद ही हैरानी वाला हैं.
जब Neha Dhupia ने किसिंग सीन से पहले धुलवाए एक्टर के हाथ
नेहा एक बेहद ही बोल्ड अभिनेत्री रही हैं और उन्होंने अपनी फिल्मों में एक बढ़कर एक बोल्ड सीन्स किए हैं. दरअसल एक बार नेहा ने किसिंग सीन्स से पहले अपने को-स्टार को हाथ धोने के लिए कह दिया था. अभिनेत्री इस बात का खुलासा कपिल शर्मा ने अपने शो में किया था.
कपिल शर्मा ने बताया कि एक बार उनके शो पर नेहा बतौर मेहमान आई थी और उन्होने ये मजेदार किस्सा सुनाया था. कपिल के इस खुलासे के बाद लोग बेहद ही हैरान हुए और जोर जोर से हंसे भी थे. दरअसल लोग ये भी जानना चाहते हैं कि आखिर वो एक्टर कौन था? कपिल ने कहा, नेहा ने इतने बार उनके हाथ धुलवाए देखिए वो हाईजीन का कितना ख्याल रखती हैँ. बता दे नेहा का ये किस्सा फिल्म दस कहानियां की शूटिंग के दौरान का हैं.
नेहा धूपिया के फ़िल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2002 में फेमिसा मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद साल 2003 में ‘क़यामत’ फिल्म से डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने लगभग 50 से अधिक फिल्मों में काम किया और बॉलीवुड में खुद की पहचान बनाई. बता दे ये अभिनेत्री हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘बैड न्यूज़’ में आखिरी बार नजर आई थी.
ALSO READ: फिटनेस नहीं बल्कि इन 2 शख्स के बनाए चक्रव्यू में फंसकर Hardik Pandya की गई कप्तानी, खुल गया राज