Rekha: हिंदी सिनेमा में जब भी प्रेम कहानियों का जिक्र होता हैं तो रेखा और अमिताभ बच्चन का नाम जरुर लिया जाता हैं. इन दोनों का प्यार बेशक अधूरा रह गया लेकिन दोनों की लव स्टोरी के किस्से आज भी सुनने को मिलते रहते हैं. इसी बीच आज इस लेख में हम उस किस्से के बारे में जानेगे जब रेखा बिना बुलाएं अमिताभ बच्चन की बर्थडे में पहुँच गयी थी.
जब बिना बुलाए अमिताभ बच्चन के घर पहुंची Rekha
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने 60वें जन्मदिन के मौके पर 11 अक्टूबर 2002 को अपने परिवार वालों और करीबी दोस्तों के लिए एक पार्टी रखी थी. मुंबई के एक बड़े होटल में आयोजित इस पार्टी में इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार्स शामिल थे लेकिन रेखा को न्योता नहीं दिया गया था. इसके बावजूद वह पार्टी में पहुँच गई.
पार्टी जैसे ही रेखा बिना बुलाए बिग बी की पार्टी में पहुंची तो सभी उन्हें देखकर हैरान हो गए और इस खबर को मीडिया में पहुँचने में भी ज्यादा समय नहीं लगा.
ALSO READ: हिन्दू नाम वाली अभिनेत्री रियल में हैं मुस्लिम, ये अदाकारा को पहचानने वाले कहलाएगा बॉलीवुड का सिंकदर
Rekha ने खुद को बाथरूम में किया लुक
रेखा को देखकर वहां मौजूद फोटोग्राफर उनकी तरफ दौड़ पड़े और मीडिया के इतने सारे लोगों को आता देख रेखा भी काफी घबरा गयी. जिसके बाद रेखा दौड़कर बाथरूम में चली गई और खुद को लॉक कर लिया.
एक दिलचस्प बात ये हैं कि रेखा ने काफी देर तक खुद को बाथरूम में बंद रखा था और जब तक होटल से मीडिया के लोग नहीं चले गए तब तक वह बाहर नहीं निकली.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रेखा पार्टी में इसलिए गई थी कि मीडिया अमिताभ बच्चन के साथ उनकी फोटो और वीडियो ले और दोनों के बारे में फिर से खबरें छपे लगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.
बता दे रेखा और अमिताभ बच्चन ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया था. इसी दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए थे लेकिन बिग बी पहले से शादीशुदा थे तो उनका प्यार अधूरा ही रह गया.
ALSO READ: ऐश्वर्या राय और अभिषेक में से कौन बेहतर एक्टर? Shweta Bachchan ने कहीं भाभी के लिए चुभने वाली बात