Agastya : भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविक अधिकारिक तौर पर अपनी शादी खत्म करके अलग हो गए हैं. हार्दिक-नताशा ने सोशल मीडिया के जरिए अपने तलाक की पुष्टि कर दी हैं. लेकिन अब ये सवाल उठता हैं कि उनका बेटा अगत्स्य किसके साथ रहेगा?.
हार्दिक और नताशा ने तलाक की पुष्टि करते हुए एक नोट शेयर किया हैं. जिसमे उन्होंने अपने बेटे अगत्स्य का भी जिक्र किया हैं. उनका कहना हैं कि वे अपने बेटे की मिलकर परवरिश करेंगे और इसे लेकर उनकी आपसी सहमती भी बन गयी हैं.
बेटे Agastya की एक साथ मिलकर परवरिश करेंगे हार्दिक-नताशा
हार्दिक पांड्या और नताशा ने अपने-अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक नोट शेयर किया. जिसमे बेटे अगस्त्य को लेकर लिए गए आपसी फैसले का जिक्र किया हुआ हैं. हार्दिक-नताशा ने अपने-अपने नोट में लिखा, ‘अगस्त्य हम दोनों की लाइफ का एक अहम हिस्सा रहेगा. हम दोनों मिलकर बेटे की पैरेंटिंग करेंगे और उसकी हर खुशी का ध्यान रखेंगे. हम दोनों आपसे सपोर्ट और हमारी प्राइसी का ध्यान रखने की विनती करते हैं.’
बता दे साल 2020 में हार्दिक पांड्या और नताशा ने शादी की थी और इसी साल बेटे अगस्त्य का भी जन्म हुआ था.
ALSO READ: Hardik Pandya Divorce: इन 3 कारणों से हुआ हार्दिक पांड्या- नताशा स्टेनकोविक का तलाक
नताशा बेटे Agastya के साथ सर्बिया लौटी
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कुछ दिनों पहले नताशा अपने बेटे के साथ घर लौट गईं. दरअसल उनके पेरेंट्स सर्बिया में रहते हैं. नताशा मंगलवार(16 जुलाई) के दिन मुंबई एयरपोर्ट पर देखे गयी थी. इस दौरान उनके साथ उनका बेटा अगत्स्य भी था.
बता दे हार्दिक-नताशा के बीच बीतें काफी समय से सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा था. यहाँ तक कि सोशल मीडिया पर उनके तलाक की खबरें तो काफी समय से आने लगी थी लेकिन अब सभी अटकलों को विराम लगाते हुए दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया हैं.
ALSO READ: इन 3 कारणों से हार्दिक पांड्या को नजरअंदाज करके Suryakumar Yadav को बनाया गया टी20I कप्तान