Suryakumar Yadav : श्रीलंका के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20I में जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज 3-0 से जीत ली हैं. दरअसल सीरीज का तीसरा मैच टाई रहा था हालाँकि सुपर ओवर में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की.
तीसरे टी20I में एक समय श्रीलंका की टीम को आखिरी दो ओवर में महज 9 रनों की जरुरत थी और 6 विकेट बाकि थे. ऐसा लग रहा था मेजबान आसानी से मैच जीत लेगी. लेकिन तभी भारतीय कप्तान सूर्यकुमार ने रिंकू सिंह को गेंद सौंपी. जिसके बाद एक अद्भुत नजारा देखने को मिला. दरअसल टी20 इंटरनेशनल में पहली बार गेंदबाजी कर रहे रिंकू ने अपने ओवर में सिर्फ 3 रन देकर 2 विकेट लेकर का रुख बदल दिया. इसके बाद 20वां ओवर खुद सूर्यकुमार यादव करने आए और 5 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए.
ALSO READ: लगातार फ्लॉप फिल्मों से छलके Akshay Kumar के आंसू, नम आँखों से कहीं ये बात
Suryakumar Yadav ने बताई रिंकू सिंह से गेंदबाजी की वजह
मैच के कप्तान सूर्या ने सभी को हैरान करते हुए रिंकू से 19वां ओवर कराया जबकि 20वां ओवर वह खुद ही करने आ गए. मैच जीतने के कप्तान ने बताया कि ऐसा उन्होंने क्यों किया था.
पोस्ट मैच प्रेजेंटशन में सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘19वां ओवर हमारे लिए ग्रहण रहा है. मैंने रिंकू सिंह से कहा कि आप लंबे हो आपको इस विकेट से अच्छा बाउंस मिलेगा. हमने रिंकू सिंह को अक्सर नेट पर गेंदबाजी करते हुए देखा. प्रैक्टिस के दौरन उनसे गेंदबाजी कराई जाती थी. उनके पास हुनर है. हमने सिर्फ उसी का इस्तेमाल किया. सबसे अच्छी बात ये रही कि नतीजा हमारे पक्ष में गया. 19वां ओवर करने के लिए सभी गेंदबाज तैयार थे, ये हमारे लिए अच्छी बात थी.’
ALSO READ: Yashasvi Jaiswal बोले ‘शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता हैं’.. सूर्यकुमार ने ऐसे लिए मजे
आगे सूर्यकुमार यादव ने खुद ने 20वें ओवर डालने पर बात की और बताया, ‘मेरा मानना हैं कि अंतिम ओवर सेअधिक, जब हम 30 रन पर 4 विकेट और 48 रन पर 5 विकेट खो चुके थे, तभी खिलाड़ियों ने बीच में किस तरह से जज्बा दिखाया और धीरे-धीरे हम खेल को श्रीलंका से दूर ले गए. जब हम फील्डिंग के लिए मैदान पर उतरे तो मैंने सभी खिलाड़ियों से सिर्फ इतना कहा कि मुझे लगता है कि अगर हम एक, डेढ़ घंटे तक पूरी ताकत से खेलें, तो हम इस मैच को जीत सकते हैं. मैंने पहले भी कहा कि मैं कप्तान नहीं बनना चाहता, मैं एक लीडर बनना चाहता हूं.’