KL Rahul : इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 2024 के दौरान लखनऊ सुपर जायन्ट्स के कप्तान केएल राहुल और टीम मालिक संजीव गोयनका के बीच जबरदस्त बहस देखने को मिली थी. जिसके बाद ये मामला सोशल मीडिया में काफी दिनों तक चर्चा का विषय बना रहा था.
मैच में लखनऊ को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 10 विकेट की करारी हार झेलनी पड़ी थी. जिसके बाद संजीव और राहुल मैदान पर भी तकरार करते हुए देखे गए थे. हालाँकि इस मैच के कुछ दिनों बाद संजीव ने अपने दिल्ली वाले घर पर केएल राहुल को डिनर के लिए भी बुलाया था.
इसी बीच अब इस मामलें पर टीम के खिलाड़ी अमित मिश्रा ने एक बड़ा ब्यान दिया हैं और बताया हैं कि बहस की वजह क्या थी.
क्यों हुई KL Rahul और संजीव गोयनका की बहस?
लखनऊ सुपर जायन्ट्स के दिग्गज स्पिनर अमित मिश्रा ने यूट्यूब चैनल पर कहा, शर्मनाक हार के बाद टीम मालिक बेहद ही निराश थे क्योंकि हमे कोलकाता और हैदराबाद के बीच एक-एक बाद एक लगातार हार झेलनी पड़ी थी.
हैदराबाद के खिलाफ तो लखनऊ को 10 ओवर से पहले ही हार नसीब हो गई थी. दरअसल मैच के दौरान ऐसा लग रहा था कि जैसे लखनऊ के गेंदबाज नेट्स में प्रैक्टिस कर रहे हैं.
अमित मिश्रा ने आगे ये भी बताया कि ‘अगर मैं इसे लेकर इतने गुस्से में हूँ तो सोचिए उसे गुस्सा नहीं आएगा, जिसने इस टीम पर पैसा लगाया हुआ हैं?. जो कुछ भी हुआ वो कोई बड़ी बात नहीं हैं.’
आगे अमित मिश्रा ने संजीव गोयनका के गुस्से के कारण पर बात करते हुए कहा कि ‘मुझे पता चला कि उन्होंने कहा कि गेंदबाजी बेहद ही खराब हुई हैं और टीम को लड़ना चाहिए था. ऐसा लग रहा था कि टीम ने सरेंडर कर दिया हैं.’
मिश्रा ने आगे ये भी कहा कि मीडिया ने इस मुद्दे को बेहद ही बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया. बातचीत के दौरान मिश्रा से ये भी सवाल किया कि लखनऊ केएल राहुल को रिटेन करेगी?. इस सवाल के जवाब में मिश्रा ने कहा, ‘इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह टीम इंडिया में या नहीं हैं लेकिन मैं इतना जरुर कहूँगा कि टी20 के लिए सही मानसिकता वाले खिलाडी को टीम का कप्तान होना चाहिए.
अंत में मिश्रा ने ये भी कहा कि टीम के लिए खेलने वाले खिलाड़ी को ही टीम का कप्तान बनाना चाहिए. मिश्रा को भरोसा हैं कि लखनऊ आगामी सीजन से पहले एक बेहतर कप्तान की तलाश करेगा.