Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर ने अपने कार्यभार संभालने के बाद पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उनके साथ चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर भी नजर आए थे. श्रीलंका दौरे से पहले अगरकर- गंभीर की ये प्रेस कॉन्फ्रेंस बेहद ही महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं.
कोहली-गंभीर के टी20I क्रिकेट से सन्यास और श्रीलंका दौरे के लिए चुनी गई टीम के बाद भारतीय क्रिकेट में काफी उथल-पुथल मची हुई थी. ऐसे में इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर-अगरकर ने कई महत्वपूर्ण सवालों का जवाब दिया.
गौतम गंभीर और अजीत अगरकर ने मीडिया संग बातचीत के दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा के भविष्य से लेकर हार्दिक पांड्या के मुद्दे पर खुलकर बात की. इसी बीच एक सवाल काफी छाया हैं कि क्या कोहली-रोहित आईसीसी ODI वर्ल्ड कप 2027 खेलेंगे?. गंभीर-अगरकर की जोड़ी ने इस सवाल का जवाब भी बेहद ही बेबाकी से दिया हैं.
ODI वर्ल्ड कप 2027 खेलेंगे कोहली-रोहित? Gautam Gambhir ने दिया जवाब
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की. हालाँकि इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20I फॉर्मेट से सन्यास का ऐलान कर दिया था. इसके बाद से लोगों के मन में एक सवाल बार-बार आ रही हैं कि क्या आखिर विराट कोहली- रोहित शर्मा आईसीसी ODI वर्ल्ड कप 2027 खेलेंगे?.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर और चीफ अजीत अगरकर ने जवाब दिया हैं. गंभीर ने इस सवाल का बेहद ही बेबाकी से जवाब देते हुए कहा कि अगर दोनों दिग्गजों की फिटनेस ठीक रही तो निश्चित तौर खेलेंगे.
कोहली-रोहित का ODI करियर
37 साल के रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर में खेले 262 मैचों की 254 पारियों में 49.12 की औसत और 91.97 की स्ट्राइक रेट 10709 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 31 शतक और 55 अर्द्धशतक भी लगाए हैं.
बात विराट कोहली की करें तो 35 साल के इस बल्लेबाज ने 280 पारियों में 58.68 की अद्भुत औसत और 93.59 की स्ट्राइक रेट से 13848 रन बनाए हैं. जिसमे 50 शतक और 72 अर्द्धशतक शामिल हैं.