MS Dhoni: आईपीएल 2024 में एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलते हुए नजर आए थे. दरअसल सीजन की शुरुआत से पहले धोनी ने कप्तानी छोड़ दी थी और रुतुराज गायकवाड़ सीएसके के नए कप्तान बने थे.
आईपीएल 2024 को खत्म हुए अब काफी समय बीत गया हैं लेकिन एक सवाल बार-बार सामने आता हैं कि क्या एमएस धोनी आईपीएल 2025 खेलेंगे?. इसी बीच अब खबर ये आ रही हैं कि धोनी आईपीएल 2025 खेलेंगे या नहीं ये एक शर्त पर टिका हुआ हैं.
बीसीसीआई के फैसले पर टिका MS Dhoni का करियर
एमएस धोनी अगले सीज़न खेलेंगे या नहीं एक पूरी तरह बीसीसीआई के एक फैसले पर टिका हुआ है. क्रिकबज की एक रिपोर्ट की माने तो यदि बीसीसीआई आईपीएल में फ्रैंचाइजियों को 5-6 खिलाड़ी रिटेन करने की अनुमति देता हैं तो शायद एमएस धोनी फिर से सीएसके के लिए खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.
दरअसल आईपीएल 2025 से पहले मेगा नीलामी होनी हैं और बीसीसीआई अब तक मेगा नीलामी से पहले सिर्फ 4 खिलाड़ियों को ही रिटेन करने की अनुमति देती आई हैं लेकिन टीम मालिक को 4 रिटेन खिलाड़ियों की संख्या को बढाने की मांग कर रही हैं. ऐसे में अब ये देखना अहम होगा कि बीसीसीआई अपने पुराने 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने के फैसले को बदलती हैं या नहीं.
MS Dhoni का आईपीएल करियर
43 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए डेब्यू किया था. जिसके बाद से उन्होंने 264 आईपीएल मैचों में 39.13 की दमदार औसत और 137.54 की स्ट्राइक रेट से 5243 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 84 रनों के सर्वोच्च स्कोर सहित 24 अर्द्धशतक लगाए हैं.