Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक में बुधवार(7 अगस्त) सुबह भारत को एक बड़ा झटका लगा. दरअसल 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कैटेगरी के फाइनल में जगह बनाने वाली विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित करार कर दिया गया हैं. जिसके बाद वह फाइनल नहीं खेल पायेगी. ऐसे में लोगों के मन भी ये सवाल बार-बार आ रहा हैं कि क्या आखिर विनेश को सिल्वर मेडल मिलेगा?.
क्या Vinesh Phogat को सिल्वर मेडल मिलेगा?
विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल मिलेगा या नहीं. इसे लेकर एक ऐसा नियम हैं जो भारतीय फैन्स के लिए दिल तोड़ देने वाला हैं. दरअसल नियमों के अनुसार उन्हें सिल्वर मेडल नहीं मिलेगा. ऐसे में 50 किलोग्राम कैटेगरी में सिर्फ और गोल्ड और कांस्य मेडल ही दिए जाएंगे. दरअसल इस कैटेगरी में सिल्वर मेडल किसी को नहीं दिया जाएगा.
ALSO READ: Vinesh Phogat के पेरिस ओलंपिक से अयोग्य घोषित होने पर PM नरेंद्र मोदी का आया रिएक्शन
इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के अनुसार विनेश फोगाट ने मंगलवार के मैचों के लिए अपना वजन बढ़ाया था. दरअसल अपने इवेंट के दोनों दिनों के अपने वजन के अंतर्गत ही रहना था. लेकिन खबर ये आ रही हैं कि मंगलवार की रात को उनका वजन 2 किलोग्राम ज्यादा बढ़ गया था. जिसके बाद उन्होंने अपने वजन को कम करने के लिए पूरी रात जॉगिंग, साइकिलिंग और स्किपिंग की थी लेकिन फिर भी उनका वजन इवेंट के लिए तय वजन से 100 ग्राम ज्यादा रहा था. जिसके कारण उन्हें अयोग्य घोषित करार कर दिया गया.
ओलंपिक नियमों के आर्टिकल 11 के मुताबिक वजन कैटेगरी में मेडिकल जांच और वजन किया जाता हैं. दरअसल जिस दिन मैच होता हैं. उसकी सुबह ऐसा किया जाता हैं. दूसरे दिन रेपचेज के पहलवानों को वजन के लिए बुलाया जाता हैं. लेकिन अगर पहलवान मेडिकल चेकअप के लिए नहीं गुजरता हैं तो उसका वजन भी नहीं किया जाता हैं.
बता दे कुछ रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया हैं कि अगर खिलाड़ी मैच के दौरान चोटिल हो जाए तो उसे मेडल दिया जाता हैं लेकिन ज्यादा वजन पर चोटिल की कैटेगरी में डालकर खिलाड़ी को सिल्वर नहीं दिया जा सकता हैं.