Mohammed Shami: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों चोट के कारण टीम से बाहर हैं. हालाँकि सर्जरी के बाद अब वह धीरे-धीरे वापसी की राह पर हैं. इसी बीच शमी ने पहली बार सानिया मिर्जा संग शादी निकाह की अफवाह पर चुप्पी तोड़ी हैं.
सानिया संग शादी पर Mohammed Shami का जवाब
मोहम्मद शमी ने साल 2014 में हसीन जहां से शादी की थी हालंकि अब उनका तलाक हो चूका हैं. इसी बीच शमी का शादी की अफवाहों पर ये कहना हैं कि वह अकेले काफी खुश हैं और फिलहाल अपनी फिटनेस पर धयान दे रहे हैं. सबसे पहले वह इंडिया के लिए फिर खेलेंगे और उसके बाद देखेंगे कि क्या करना हैं.
सानिया संग निकाह की अफवाह पर शमी ने कहा ये बेहद ही अजीब हैं. इसके बारे में मैं सिर्फ यही कहना चाहूँगा कि किसी को भी इस तरह नहीं खींचना चाहिए. मैं ये स्वीकार करता हूँ कि मीम्स शायद आपके लिए मजाक का विषय हो सकते हैं लेकिन दूसरे के लिए वो उसकी लाइफ से जुड़ा हो सकता है. ऐसे में सभी को काफी सोचसमझकर मीम्स बनाना चाहिए. आज आप वेरीफाइड पेज नहीं है और आपका कोई नाम पता नहीं है आप अनजान व्यक्ति हैं.
ALSO READ: हिन्दू नाम वाली अभिनेत्री रियल में हैं मुस्लिम, ये अदाकारा को पहचानने वाले कहलाएगा बॉलीवुड का सिंकदर
शमी ने आगे ट्रोल्स को जवाब देते कहा कि ‘अगर आप में दम है तो आप वेरीफाइड पेज से कुछ भी अनाब-शनाब बोलकर दिखाओ. फिर हम भी बताते हैं कि आप कितने पानी में हो. दूसरे की टांग खींचना और दूसरे को गड्ढे में धकेलना बेहद ही आसान काम है, पहले थोड़ी सी सफलता हासिल करके दिखाओ.’
बता दे इसी साल टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा और क्रिकेटर शोएब मलिक का मजाक हुआ हैं. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर सानिया मिर्जा और मोहम्मद शमी के निकाह की अफवाहें उड़ रही हैं. इस दौरान सबसे दिलचस्प बात तो ये हैं कि सानिया मिर्ज़ा और मोहम्मद शमी आज तक मिले भी नहीं हैं.