Wimbledon 2024 : विंबलडन 2024 शुरू होने से पहले भारतीय टेनिस फैन्स को स्टार खिलाड़ी सुमित नागल से काफी उम्मीदें थी लेकिन सुमित को सोमवार 1 जुलाई को सर्बिया के मियोमिर केकमानोविक के हाथों 2-6 6-3 3-6 4-6 से करारी हार झेलनी पड़ी. जिसके बाद वह विंबलडन 2024 से बाहर हो गए हैं.
भारत के नंबर एक खिलाड़ी नागल ने मैच में बेहद ही खराब खेल दिखाया. दरअसल उन्होंने मैच के दौरान 44 अप्रत्याशित गलतियां कीं. दरअसल यह मेन्स सिंगल मैन ड्रॉ में नागल की पहली उपस्थिति थी लेकिन उन्हें इस मैच में हार का मुहं देखना पड़ा.
वर्ल्ड रैंकिंग में 72वें स्थान पर मौजूद 26 वर्षीय खिलाड़ी सुमित ने 47 विनर्स लगाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. लेकिन उन्हें ग्रास कोर्ट पर बेहद ही संघर्ष करना पड़ा और अंत उन्हें केकमानोविक के 122 के मुकाबले केवल 104 अंक ही मिले और वह हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गए.
WIMBLEDON: SUMIT NAGAL GOES DOWN AFTER A TOUGH FIGHT
On his Wimbledon debut, @nagalsumit gave a good account of his himself on his least favorite surface, eventually losing to 53rd ranked Miomir Kecmanovic 🇷🇸 2-6 6-3 3-6 4-6
Nagal, a heavy underdog going into the match, was… pic.twitter.com/ghL4QZUAKK
— Indian Tennis Daily (ITD) (@IndTennisDaily) July 1, 2024
बता दे ये पहला मौका नहीं हैं जब केकमानोविच की नागल को हराया हैं. इससे पहले 4 साल पहले जर्मनी के कोलोन में एटीपी 250 इवेंट में उन्होंने सुमित को हराया था.
पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले नागल 5 साल में विंबलडन मेन्स सिंगल मुख्य ड्रॉ मैच खेलने वाले पहले भारतीय हैं. सुमित से पहले प्रजनेश गुणेश्वरन भी 2019 में पहले दौर से ही बाहर हो गए थे.
सुमित नागल के लिए ड्रीम सीजन रहा (Wimbledon 2024)
विंबलडन में तो नागल को हार मिली हैं लेकिन ओवरऑल उनके लिए यह सीजन बेहद ही शानदार रहा हैं क्योंकि उन्होंने इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियन ओपन के मैन ड्रॉ के लिए भी क्वालीफाई किया था और सबसे दिलचस्प बात ये रही कि उन्होंने शुरुआती दौर में कजाकिस्तान के 31वीं वरीयता प्राप्त अलेक्जेंडर बुब्लिक को हराकर इतिहास रचा था. दरअसल बीतें 35 साल में ये पहला मौका था जब किसी भारतीय पुरुष टेनिस खिलाड़ी ने स्लैम में किसी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को हराने का कारनामा किया था.