भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल(Yashasvi Jaiswal) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पांचवें टी20 में एक ऐसा कारनामा कर दिखाया हैं जो क्रिकेट इतिहास के किसी भी फॉर्मेट में कोई नहीं कर पाया हैं. दरअसल खब्बू बल्लेबाज ने मैच की पहली गेंद पर 13 रन बनाने का अद्भुद कारनामा कर डाला हैं.
कई लोग सोच रहे होंगे कि कोई बल्लेबाज एक गेंद पर 13 रन कैसे बना सकता हैं? सुनने में ये अजीब लगे ये लेकिन ये एकदम सच हैं.
Yashasvi Jaiswal ने एक गेंद पर बनाए 13 रन
पांचवे टी20 में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और कप्तान सिकंदर रजा खुद गेंदबाजी करने आ गए. इसके बाद जायसवाल ने उनके ओवर की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया. दिलचस्प बात ये हैं कि रजा की ये गेंद नॉ-बॉल थी. ऐसे में उन्हें पहली गेंद फिर से डालनी पड़ी और जायसवाल ने उन्हें फिर से छक्का जड़ दिया था. इस तरह युवा इंडियन खब्बू बल्लेबाज ने दो छक्के और एक नोबॉल का रन सहित एक गेंद पर 13 रन बनाने का सबसे अनोखा कारनामा कर दिखाया हैं.
Yashasvi Jaiswal became the first batter in history to score 13 runs on the 1st ball of a T20i. 🌟pic.twitter.com/98j63xmtGu
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 14, 2024
भारत ने 1-4 से जीती सीरीज
भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेली गई पांच टी20 मैचों की सीरीज का पांचवा मुकाबला रविवार को खेला गया. जिसमे टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के 58 रन और शिवम दुबे के 26 रनों की मदद से 20 ओवरों में 167/6 का स्कोर बनाया.
जिम्बाब्वे की ओर से ब्लेसिंग मुजरबानी से सबसे अधिक दो विकेट झटके.
जवाब में जिम्बाब्वे की टीम की ओर से डायोन मायर्स ने 34 रन और फराज अकरम ने 27 रन बनाए लेकिन फिर भी पूरी टीम सिर्फ 125 रनों पर ढेर हो गयी. भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रहे मुकेश कुमार ने 4 विकेट अपने नाम किए जबकि शिवम दुबे को भी दो विकेट मिले.