Yashasvi Jaiswal : भारत ने बारबडोस में खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली हैं. इस जीत के बाद पूरे देश में जश्न का महौल हैं. यहाँ तक कि इस ऐतिहासिक जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा ने टी20I क्रिकेट से सन्यास का ऐलान भी कर दिया हैं.
सूर्यकुमार यादव ने Yashasvi Jaiswal की टांग खिंची
टी20 वर्ल्ड कप 2024 की यादगार जीत के बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी अपने-अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट ट्रॉफी के साथ फोटो शेयर करते हुए अपने दिल की फिलिंग शेयर कर रहे हैं. इसी बीच युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट किया. हालाँकि इसके जवाब में सूर्यकुमार यादव ने युवा खिलाड़ी का मजाक बना डाला.
View this post on Instagram
यशस्वी जायसवाल ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता.’
जायसवाल के इस पोस्ट के जवाब में टीम इंडिया के सीनियर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने बेहद ही फनी कमेंट करते हुए लिखा, ‘मत कर सोजा.’
View this post on Instagram
Yashasvi Jaiswal को प्लेइंग इलेवन में नहीं मिला मौका
आईपीएल 2024 में दमदार प्रदर्शन के बाद 22 साल के खब्बू सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को टी20 वर्ल्ड कप की टीम में चुना गया था. हालाँकि विराट कोहली के ओपनिंग करने के कारण उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला.
जायसवाल के टी20I करियर की बात करें तो उन्होंने खब्बू बल्लेबाज ने 17 मैचों की 16 पारियों में 33.47 की औसत और 161.94 की स्ट्राइक रेट से 502 रन बनाए हैं. इस युवा बल्लेबाज ने टी20I क्रिकेट में एक शतक सहित 4 अर्द्धशतक भी लगाए हैं.