Yuvraj Singh : युवराज सिंह की कप्तानी वाली इंडियन चैंपियंस ने 13 जुलाई(शनिवार) को फाइनल में पाकिस्तान चैंपियंस को हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली हैं. दरअसल इस मैच में ज्यादातर वही खिलाड़ी थे जी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2007 का टूर्नामेंट खेला था.
इसी बीच भारत के सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ियों में से एक रहे युवराज सिंह ने अपनी ऑल टाइम बेस्ट इलेवन टीम का ऐलान किया हैं. सबसे दिलचस्प बात ये हैं कि उन्होंने एमएस धोनी को अपनी टीम में जगह नहीं दी हैं.
Yuvraj Singh ने खेली अपनी ऑल टाइम बेस्ट इलेवन टीम
युवराज सिंह ने अपनी टीम में बतौर ओपनर भारत के दिग्गज सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा को चुना हैं. जबकि उनकी टीम में नंबर 3 पर ऑस्ट्रेलिया के महानतम कप्तान और बल्लेबाज रिकी पोंटिंग को चुना हैं. नंबर 4 पर युवी ने रन मशीन विराट कोहली को चुना हैं. युवराज सिंह ने अपनी टीम में साउथ अफ्रीका के एबी डी विलिएर्स को भी चुना हैं.
Yuvraj Singh ने बतौर विकेटकीपर एमएस धोनी नहीं नहीं बल्कि एडम गिलक्रिस्ट को चुना
युवराज सिंह ने अपनी टीम में विकेटकीपर की जिम्मेदारी के लिए सभी को हैरान करते हुए एमएस धोनी नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट को चुना हैं. युवराज सिंह ने अपनी टीम को ऑलराउंडर के रूप में इंग्लैंड के दिग्गज एंड्रयू फ्लिंटॉफ को चुना हैं.
युवी ने अपनी टीम में स्पिनर की जिम्मेदारी शेन वॉर्न और इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले मुथैया मुरलीधरन को चुना हैं. इसके आलावा तेज गेंदबाजों के लिए उन्होंने ग्लेन मैकग्राथ और वसीम अकरम को चुना हैं.
टीम में 12वें खिलाड़ी बने Yuvraj Singh
युवराज सिंह ने 12वें खिलाड़ी का नाम पूछा गया. जिसके जवाब में उन्होंने बिना किसी देरी के अपना नाम लिया.
ALSO READ: ZIM के खिलाफ Yashasvi Jaiswal ने रचा इतिहास, बनाया क्रिकेट का सबसे अनोखा रिकॉर्ड
Yuvraj Singh की ऑलटाइम सर्वश्रेष्ठ इलेवन
रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, विराट कोहली, एबी डी विलिएर्स, एडम गिलक्रिस्ट(विकेटकीपर), एंड्रयू फ्लिंटॉफ, शेन वॉर्न, वसीम अकरम, मुथैया मुरलीधरन, ग्लेन मैकग्राथ, युवराज सिंह(12वें खिलाड़ी)